kannauj-dm-furious-over-pm-swanidhi-scheme39s-poor-progress
kannauj-dm-furious-over-pm-swanidhi-scheme39s-poor-progress

कन्नौज : पीएम स्वनिधि योजना की खराब प्रगति पर भड़के डीएम

- जिला बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक में लाभार्थी परक योजनाओं की 28 तक लक्ष्य पूर्ति के निर्देश कन्नौज, 24 फरवरी (हि.स.)। बैंकर्स व अधिकारी एक दूसरे से सामंजस्य स्थापित कर सरकार प्रायोजित लाभार्थी परक योजनाओं की लक्ष्य पूर्ति में तेजी लाएं। लाभार्थी से व्यवहारिक रूप से वार्ता करें। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्वीकृत मामलों में तत्काल ऋण वितरण सुनिश्चित करें। 28 फरवरी तक सभी लंबित आवेदन स्वीकृत कर पात्रों को ऋण वितरित करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक कर बैंकवार समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियो व बैंकर्स से कही। उन्होंने पिछले सप्ताह आयोजित बैठक की पुनः समीक्षा करते हुए बताया कि जनपद में पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य 7528 के सापेक्ष 6393 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें अभी तक मात्र 2350 व्यवसाइयों को ऋण स्वीकृत कर वितरित किये जा चुके है, एवं अभी तक ऋण वितरण में बैंकों द्वारा रुचि न लेने एवं बैंकर्स द्वारा सहयोग न करने की प्राप्त शिकायतों के दृष्टिगत अधिकारियों व बैंकर्स को सख्त चेतावनी देते हुए आगामी 28 फरवरी तक शत प्रतिशत स्वीकृत व ऑनलाइन माध्यम से आने वाले प्रार्थना पत्र के सापेक्ष सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए ऋण वितरित कर दिए जाएं। उन्होंने अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक को 28 फरवरी को सभी बैंकों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ ही प्रतिदिन पंजीकृत, ऋण की स्वीकृति व ऋण निर्गत करने की सूचना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ऋण जमा अनुपात की समीक्षा की जिसमें ओ0बी0सी0, एक्सिस, इंडियन ओवरसीज, कोटक महिंद्रा का ऋण जमा अनुपात 60 प्रतिशत से कम होने की दशा में सभी संबंधित बैंकर्स को मानक के अनुरूप ऋण जमा अनुपात का संतुलन बनाये जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कृषकों को केसीसी के नवीनीकरण व नये केसीसी बनने की समीक्षा की जिसमें बताया कि जनपद में वर्ष 20-21 में 23124 नए एवं 31614 नवीनीकरण योग्य कुल 54738 के लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 32244 केसीसी नवीनीकृत व नए केसीसी बनाते हुए कुल 667.11 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है। उन्होंने पशुपालक एवं दुग्ध उत्पादको एवं मत्स्य पालकों हेतु भी केसीसी जारी किए जाने की समीक्षा की जिसमें प्रगति अच्छी न पाए जाने पर मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी व दुग्ध विकास अधिकारी को केसीसी की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। श्री मिश्र ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत सभी बैंकों की एनपीए की स्थिति, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, एनआरएलएम एवं आरसेटी कन्नौज एवं तिर्वा द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण की समीक्षा की एवं सभी योजनाओं में इस माह के अंत तक लक्ष्य की प्राप्ति शत प्रतिशत किए जाने के निर्देश दिए कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0सिंह, सहायक महाप्रबंधक आर0बी0आई0 राकेश चंद्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक अभिषेक सिन्हा, परियोजना अधिकारी डूडा सहित अन्य संवंधित अधिकारी व बैंकर्स उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in