kannauj-dm-communicates-illegal-liquor-liquor-party-kovid-in-villages
kannauj-dm-communicates-illegal-liquor-liquor-party-kovid-in-villages

कन्नौज : डीएम ने की अवैध असलहा, शराब पार्टी, कोविड के प्रति गांवों में संवाद

कन्नौज, 02अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को जनपद के अतिसंवेदनशील व संवेदनशील क्षेत्रों के गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। इस मौके पर ग्रामवासियों के साथ अवैध असलहा, शराब पार्टी, कोविड के प्रति सजगता आदि बिन्दुओं पर संवाद किया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि नकली या विषैली शराब रखने वालों के विरुद्ध रासुका की कार्रवाई होगी। मतदान दिवस के 24 घंटे पूर्व किसी भी बाहरी व्यक्ति गांव में रोकने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की जानकारी की सूचना 112 डॉयल पर दें, जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रहेगा। वहीं, निर्वाचन में कोविड नियमों का पालन शत प्रतिशत सुनिश्चित करने की अपील की। आह्वान करते हुए कहा कि 45 वर्ष की उम्र पार कर चुके व्यक्ति कोरोना टीका लगवा लें। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है। सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में एक दूसरे से भेद न करें व शांति बनाएं रखें। किसी भी प्रत्याशी को जाति, धर्म, भाई, भतीजे के आधार पर वोट न दें। उसकी निष्ठा एवं कार्य प्रणाली को देखते हुए पूर्ण विचार करने के बाद ही वोट दें। चौपाल में उप जिलाधिकारी छिबरामऊ, क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ, सहित संबंधित थानाध्यक्ष, कोतवाली प्रभारी व संबंधित ग्रामवासी व प्रत्याशी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in