kannauj-count-votes-with-complete-vigilance-fairness-and-honesty
kannauj-count-votes-with-complete-vigilance-fairness-and-honesty

कन्नौज: पूरी सतर्कता, निष्पक्षता और ईमानदारी से कराएं मतगणना

- आरओ/एआरओ के प्रशिक्षण में बोले डीएम खुद करें और सबसे करवाएं कोविड प्रोटोकाल का पालन कन्नौज, 30 अप्रैल (हि.स.)। कोविड-19 के नियमों का पालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाये। कार्मिक पूर्ण ईमानदारी, सर्तकता और निष्पक्षता से मतगणना सम्पन्न कराएं। यह निर्देश आज जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की 2 मई को होने वाली मतगणना को दृष्टिगत रखते हुये पी0एस0एम0 डिग्री कालेज में चल रहे आर0ओ0/ए0आर0ओ0 के प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित आर0ओ0-ए0आर0ओ0 को दिये। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सभी ने एकजुट होकर जनपद में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया, उसी प्रकार मतगणना भी पूर्ण सावधानी एंव शांतिपूर्ण ढंग से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतगणना में कहीं भी किसी भी प्रकार की त्रुटि नही होनी चाहिए तथा संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुये एक-एक वोट पर सतर्कता से ध्यान देने की आवश्यकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है जनपद में मतगणना प्रातः 08 बजे से प्रारम्भ कर दी जायेगी जो कार्य की समाप्ति तक निरन्तर चलेगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये संबंधित अधिकारी/कर्मचारी अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा करें तथा मास्क लगाकर परस्पर सामाजिक दूरी बनाते हुये अपने हाथ सैनेटाइज करने के उपरान्त ही मतगणना केन्द्र में प्रवेश करें एवं जिस व्यक्ति को कोविड-19 के लक्ष्ण जैसे बुखार, खांसी, जुकाम आदि हो उसे मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नही दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतगणना स्थल पर चिकित्सकों की टीम एवं एक एम्बुलेंन्स भी तैनात रहेगी। कहा कि मतगणना प्रारम्भ होने से समाप्ति तक मतगणना की पूर्ण फोटोग्राफी करायी जायेगी तथा मतगणना कार्मिकों की ड्युटी शिफ्टवार लगायी गई है। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी क्रार्मिक आर0 एन0 सिंह ने बताया कि जनपद में त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन के अन्तर्गत जनपद के 8 विकास खण्डों में क्रमशः विकास खण्ड कन्नौज, गुगरापुर मतगणना स्थल नवीन मण्डी समिति, विकास खण्ड जलालाबाद मतगणना स्थल बी0डी0 तिवारी इण्टर कालेज जलालाबाद, विकास खण्ड तालग्राम मतगणना स्थल, एसजीआर महाविद्यालय तालग्राम निकवा, विकास खण्ड छिबरामऊ मतगणना स्थल नवीन मण्डी स्थल छिबरामऊ, विकास खण्ड सौरिख गंगा सिंह महाविद्यालय सुल्तानपुर सौरिख, विकास खण्ड उमर्दा मतगणना स्थल स्वामी गिरीशा नन्द महाविद्यालय बहादुरपुर तिर्वा कन्नौज, विकास खण्ड हसेरन मतगणना स्थल महात्मा गांधी इण्टर कालेज मढपुरा में निर्धारित मतगणना केन्द्रों पर दिनांक 02 मई को प्रातः 08 बजे से मतगणना समाप्ति तक सम्पन्न करायी जायेगी। प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहित अन्य संबंधित आर0ओ0/ए0आर0ओ0 उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव झा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in