kannauj-confident-candidate39s-claim-to-his-victory-votes-cast-during-jhoom
kannauj-confident-candidate39s-claim-to-his-victory-votes-cast-during-jhoom

कन्नौज : अपनी-अपनी जीत को आश्वस्त प्रत्याशी का दावा, झूम के बरसे वोट

- कही से कोई अप्रिय सूचना नहीं, सूची में नाम न होने और प्रत्याशियों में बहस पर पुलिस हुई सख्त कन्नौज,19 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हो रहे मतदान में अंतिम समाचार मिलने तक मतपेटियों में झूम कर वोट की बरसात हुई। चुनाव के लिए जिले में 1842 मतदान स्थल बनाए गए हैं। जहां गांव की सरकार बनाने के लिए ग्यारह लाख से अधिक मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। अंतिम सूचना मिलने तक 52 फीसदी से ज्यादा मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर चुके थे और मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की कतार कम होने का नाम ही नहीं ले रही थी। जिले में कही से भी किसी अप्रिय वारदात की सूचना समाचार लिखे जाने तक नहीं मिली थी। हां कुछ जगहों पर कथित फर्जी मतदाताओं को लेकर प्रत्याशियों या उनके समर्थकों में बहस जरूर हुई लेकिन पुलिस के लाठी पटकते ही सब रफूचक्कर हो गए। जिले के लगभग हर मतदान केंद्र से निर्वाचक नामावली से नाम गायब होने की परंपरा इस चुनाव में भी कायम रही स्वयम इस संवाददाता के चार परिजन मताधिकार से वंचित कर दिए गए। हालांकि पिछले पंचायत चुनाव, विधानसभा 17 और लोकसभा 19 निर्वाचन में इन चारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जिले भर में 1842 मतदान स्थल बनाए गए हैं। इनमें से 70 मतदान केन्द्रों के 190 मतदान स्थलों को अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है। यहां सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इन्तजाम रहें। वहीं, में 533 मतदान स्थलों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, जबकि 593 मतदान स्थल संवेदनशील की श्रेणी में शामिल किए गए हैं। जिले में 526 मतदान स्थलों को सामान्य श्रेणी में रखा गया है। सामान्य श्रेणी में उन मतदान स्थलों को रखा गया है, जहां लड़ाई-झगड़े और विवाद की आशंकाएं नहीं हैं। मतदान के लिए जिले में 30 जोन मजिस्ट्रेट और 148 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जिले भर में 1842 पीठासीन अधिकारी, 1842 मतदान अधिकारी प्रथम, 1842 मतदान अधिकारी द्वितीय और 1842 मतदान तृतीय समेत कुल 7368 अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। वहीं 10 फीसदी अतिरिक्त पीठासीन व मतदान अधिकारियों की तैनाती की गई है। जिनकी संख्या 748 है। 11 लाख 24 हजार 768 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले है।। इस निर्वाचन में ग्राम प्रधान पद के 4385 प्रत्याशी, ग्राम पंचायत सदस्य पद के 2168 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के 2880 प्रत्याशी और जिला पंचायत सदस्य पद के 424 प्रत्याशियों के राजनैतिक भविष्य आज शाम सात बजे मतदाता मरपेटियों में बंद कर देंगे। जिले में 3521 ग्राम पंचायत सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये जा चुके हैं। जिले में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 6327 लोगों ने पर्चा दाखिल कर अपना दावा ठोका था, किन्तु इनमें से 3251 ग्राम पंचायत सदस्य पद पर एक-एक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिसके चलते वह निर्विरोध हो गए। इसी तरह क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर पांच लोग निर्विरोध हो गए। इन सबकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि जिले में 192 बूथों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, जिनकी विशेष निगरानी की जा रही है। चुनाव में गड़बड़ी करने वालों से पुलिस कड़ाई से पेश आएगी। इसके लिए पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया गया है। अतिसंवेदनशील बूथों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों के साथ ही नाइट विजन कैमरे लगाए जाएंगे। पुलिस ने अपना सूचना तंत्र भी मजबूत करते हुए अतिसंवेदनशील प्लस बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के सम्पूर्ण इन्तजाम किए गए हैं। अन्य जनपदों से लगभग पांच हजार पुलिस कर्मियों को बुलाया गया है।चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in