kannauj-boyfriend-crushes-teenager-with-brick-mother-helps-to-hide-body
kannauj-boyfriend-crushes-teenager-with-brick-mother-helps-to-hide-body

कन्नौज: प्रेमी ने की किशोर की ईंट से कुचलकर हत्या, मां ने शव छिपाने में की मदद

- ठठिया का बहुचर्चित किशोर हत्याकांड, मृतक किशोर की माँ और उसका प्रेमी गिरफ्तार कन्नौज,03 मार्च (हि.स.)। कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र में भूसे के कूप में मिले किशोर के शव के मामले में खुलासे के करीब पहुंचे पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। किशोर की कातिल करीबी महिला और उसका चालक प्रेमी निकला। चर्चित हत्याकांड के खुलासे में सवालिया निशान न लगें, इससे पुलिस ज्यादा से ज्यादा सबूत इकट्ठे कर रही है। जलालपुर कुम्हारनपुर्वा निवासी दशरथ गौतम के 14 वर्षीय बेटे हिमांशु की हत्या कर आरोपियों ने भूसे के कूप में शव फेंक दिया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने उलझी गुत्थी सुलझा दी। हिमांशु ने करीबी महिला और गांव में रहने वाले ट्रैक्टर चालक प्रेमी को घर में आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इससे नाराज महिला ने प्रेमी ने किशोर की पीट-पीट कर हत्या कर दी। किसी को शक न हो, इससे घर के बाहर भूसे के कूप में शव फेंक दिया। पुलिस ने महिला को घर से हिरासत में ले लिया है। प्रेमी को फर्रुखाबाद से हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने प्रेस को बताया कि बीती 28 फरवरी को ग्राम जलालपुर खैरनगर में मिले 15 वर्षीय हिमांशु पुत्र दशरथ की सनसनी खेज हत्या का 72 घण्टे में पुलिस ने सफल अनावरण कर दिखाया है। भूसे के कूप में मिले 15 वर्षीय हिमांशु पुत्र दशरथ दोहरे निवासी जलालपुर के शव के सम्बन्ध में थाना ठठिया में वादी द्वारा गाव के ही दो नामित अभियुक्तों के विरुद्ध हत्या कर शव को छुपाने का अभियोग पजीकृत कराया गया था। पुलिस द्वारा उक्त घटना को चूनौतीपूर्ण मानते घटना के सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी तिर्वा दीपक दुबे के नेतृत्व में प्रभारी सर्विलांस सेल निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह व प्रभारी स्वाट टीम राकेश कुमार सिह एवं थानाध्यक्ष ठठिया राजकुमार सिह को लगाया गया। मंगलवार को प्रकाश में आये अभियुक्त कन्हैया को तिर्वा खैरनगर रोड से पूछताछ हेतु लाया गया बाद में अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म इकबाल करने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया एवं अभियुक्त की स्वीकारोक्ति से घटना में शामिल मृतक की मां अभियुक्ता पूनम को ग्राम जलालपुर थाना ठठिया से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त ईंट एवं शव को छुपाकर फेकने वाला बोरा भी बरामद किया गया। अभियुक्त सुशील कुमार उर्फ कन्हैया पुत्र रतीराम प्रजापति ने बताया कि मृतक हिमांशु की माँ पूनम से मेरे पिछले तीन वर्ष से अवैध सम्बन्ध हैं पूनम ने मुझे फोन करके बुलाया था, कि पति कानपुर में प्राइवेट नौकरी पर गये हैं आप आ जाओ घर पर बच्चों के अलावा कोई नहीं है, हम दोनों की मुलाकात हो जायेगी। मैं ट्रक पर कण्डेक्टर था। 26 फरवरी को अपने गाँव जलालपुर रात्रि लगभग 10:00 बजे आ गया था और पूरी रात मृतक के घर पूनम के साथ रुका और सुबह करीब 11 बजे पूनम को मीटिंग के लिये जाना था तो वह मुझे घर में ही रोककर चली गयी इसी दौरान मृतक हिमांशु घर में आ गया और उसने मुझे देख लिया और मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा हिमांशु पूर्व में भी हम लोगों को देख चुका था जिसकी शिकायत वह अपने पापा व चाचा से कर चुका था। दुबारा शिकायत न हो इसी भय से मैने हिमाशु की ईंट से कुचलकर हत्या करदी। इसी दौरान पूनम मीटिंग से वापस आ गयी, उसे बताया कि उसके बेटे हिमांशु की हत्या कर दी जिस पर उसकी मां ने कहा ठीक किया किसी को पता तो नहीं चला, इसी को छुपाने के लिये मुतक के शव को बोरे में भरकर पास में ही भूसे के कूप में छुपा दिया और सभी को भ्रमित करने के लिये पूनम ने बेटे के गुमशुदगी की अफवाह उड़ा दी ताकि हम लोगों पर किसी का शक न हो। पुलिस अधीक्षक ने प्रशान्त वर्मा ने घटना का सफल अनावरण एवं अभियुक्त की गिफ्तारी किये जाने पर पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए पच्चीस हजार का नकद पुरुस्कार दिए जाने की घोषणा की है। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in