kannauj-bku-savitri-faction-complains-of-drowned-workers
kannauj-bku-savitri-faction-complains-of-drowned-workers

कन्नौज: भाकियू सावित्री गुट ने की डूडा कर्मियों की शिकायत

डीएम ने एडीएम को दिए गहन जांच के आदेश कन्नौज,15 फरवरी (हि. स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी मे बड़े पैमाने पर डूडा कर्मियों द्वारा की जा रही धांधली के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट ने जिलाधिकारी को 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों को तत्काल जनपद से हटाए जाने की मांग उठाई है जिलाधिकारी ने जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए I सोमवार को भारतीय किसान यूनियन सावित्री के जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता अन्ना संगठन के पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा को 6 सूत्रीय मांग पत्र देकर बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा मे तैनात जेई अवधेश कुमार यादव, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर मो० तैयब, सिटी मिशन मैनेजर आदर्श परिहार, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी मे जमकर खिलवाड़ कर रहे हैं। गरीब पात्र लाभार्थियों की स्वीकृत सूचियों के मुताबिक जारी होने वाली पहली, दूसरी तथा तीसरी किश्तें रोककर लाभार्थियों से दलालों को मौका देकर वसूली करने के बाद ही किश्त जारी करते हैं। उक्त कर्मी रिश्वत न देने वाले पात्र लाभार्थियों को चक्कर कटवाते रहते हैं। उक्त योजना के तहत सरकार लाभार्थी को पात्र पाये जाने पर तीन किस्तों मे ढाई लाख रूपया आवास बनाने को मुहैया कराती है। जिसमे आवास निर्माण की स्थिति देखकर पहली किश्त पचास हजार, दूसरी किश्त डेढ़ लाख तथा तीसरी किश्त पचास हजार रुपये दी जाती हैं। भारतीय किसान यूनियन सावित्री गट के जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने धांधली करने वाले उक्त कर्मियों को तत्काल जनपद से हटाए जाने की मांग के साथ ही डूडा कार्यालय के अंदर तथा बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की मांग की है। जिससे दलालों की पहचान हो सके। जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार को जांच के निर्देश देते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने को कहा है। उन्होने कहा योजना के सर्वेयर आवेदकों से सीधे पत्रावली प्राप्त कर कार्यालय मे जमा करेंगे। यदि किसी अन्य व्यक्ति के कब्जे मे आवेदक की पत्रावली होने की शिकायत मिलती है तो जिम्मेदारों को भी बक्शा नहीं जायेगा । इस मौके पर जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता अन्ना के अलावा महिला प्रकोष्ठ जिला प्रभारी रीतू देवी, जिला उपाध्यक्ष सुकेश यादव, ब्लाक अध्यक्ष पंकज कुमार, राहुल कुमार, कन्हैयालाल दिवाकर, लक्ष्मी देवी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे । हिन्दुस्थान समाचार/संजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in