kannauj-bjp-general-minister-priyanka-rawat-taught-the-tricks-of-winning-the-booth
kannauj-bjp-general-minister-priyanka-rawat-taught-the-tricks-of-winning-the-booth

कन्नौज: भाजपा महामंत्री प्रियंका रावत ने सिखाये बूथ जीतने के गुर

कन्नौज: भाजपा महामंत्री प्रियंका रावत ने सिखाये बूथ जीतने के गुर - पहली बार प्रभारी के जनपद आगमन पर हुआ भव्य स्वागत कन्नौज,07 फरवरी (हि.स.)। भाजपा की कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की क्षेत्रीय प्रभारी और प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत ने आज जिला भाजपा कार्यालय में परिचयात्मक बैठक के दौरान संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त करते हुए पंचायत चुनाव में सक्रियता से कार्य करने का आह्वान किया। जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष तथा मोर्चा अध्यक्ष की प्रथम जिला बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्रीय प्रभारी प्रियंका रावत का जोरदार स्वागत किया गया। जिला कार्यालय में महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के उपरांत बैठक को संबोधित करते हुए सेक्टर तथा बूथों के गठन की जानकारी लेते हुए कहा कि आगे आने वाला समय मेहनत का है पंचायत चुनाव की दृष्टि से आरक्षण की प्रत्येक स्थिति में हमारे पास चुनाव लड़ने वाले अच्छे कैंडिडेट होने चाहिए। संगठन को हर विकल्प पर सशक्त तैयारी करके चलना है। बूथ की बैठकों में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी बढ़ाकर बूथ समितियों को सक्रिय करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। जब बूथ मजबूत होगा तभी हम उस बूथ को जीत सकते हैं। बूथ समितियों को सक्रिय और क्षमतावान बनाना है। नेतृत्व करने वाले को समन्वयकारी होना चाहिए। पंचायत चुनाव में सामाजिक समीकरण बनाकर आपसी समन्वय से कार्य करें। पूरी पारदर्शिता के साथ कुशल नेतृत्व केवल भाजपा ही दे सकती है। पंचायत चुनाव पार्टी के लिए अहम हैं, पंचायत चुनाव गांव के विकास की नीति पर होगा। गांव के चौमुखी विकास के लिए जरूरी है कि पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक के पद की कमान कुशल हाथों में रहे। कुशल नेतृत्व न होने का नतीजा यह है कि 18 अरब रुपए गांव में खर्च नहीं हो सके और कार्यकाल खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि गांव के साथ-साथ ग्रामीणों की तस्वीर बदले, यह मोदी जी का सपना है, जिसे हम सबको साकार करना है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि कुशल संगठक तथा चुनाव की दृष्टि से उनके अनुभव का लाभ आगे आने वाले पंचायत चुनाव में हम सभी को मिलेगा। जनपद के सभी बूथों के गठन तथा सत्यापन की जानकारी देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया एवं बैठक समापन की घोषणा की। संचालन जिला महामंत्री रामवीर कठेरिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत, क्षेत्रीय मंत्री आनन्द कुमार सिंह, देवेन्द्र देव, लोकसभा संयोजक रहे वीर सिंह भदौरिया, रेखा त्रिपाठी, शैलेन्द्र द्विवेदी, सौरभ कटियार, हरि बक्श सिंह, अरुणा कुमारी शाक्य, मनोज अवस्थी, अशोक राठौर, आर. के. बर्मा, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, लोकेंद्र सिंह, मिथलेश बाथम, रामजीवन राजपूत, शरद कटियार, ओम सिंह, हरनाथ सिंह राजपूत, सुनील कुमार सिंह, राघव दुबे, अवधेश राठौर, सदरुल हसन, आर एस कठेरिया, अनिल चक, आईटी सेल प्रमुख अभिषेक पाण्डेय, सचिन शर्मा आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in