Kannauj: Ballot size will increase in three-tier panchayat elections, number of candidates will increase
Kannauj: Ballot size will increase in three-tier panchayat elections, number of candidates will increase

कन्नौज : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतपत्र का आकार बड़ा होगा, बढ़ेगी प्रत्याशियों की संख्या

कन्नौज,16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अभी तारीखों ऐलान भले ही नही हुआ हो, लेकिन चुनाव की तैयारियों में तेजी दिखाई पड़ने लगी है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जो सूचनाएं मिल रही हैं उसके मुताबिक इस बार पंचायत प्रत्याशियों की संख्या में इजाफा करने की तैयारी है। जाहिर है कि इस बार मतपत्र का आकार पहले की अपेक्षा और बड़ा होगा। खबर है कि इस बार पंचायत चुनाव में प्रत्येक ग्राम पंचायत से प्रधान पद के लिए 57 लोग पर्चा भर सकेंगे। इसके पहले प्रधान पद 47 पर्चे ही भरे जा सकते थे। यह व्यवस्था कागज के मतपत्र होने के कारण निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत को शासन से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए जो गाइडलाइंस भेजी गई है उसमें इसका जिक्र किया गया है। प्रदेश में जो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने है। उसमें ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडीसी, वार्ड मेंम्बर, जिला पंचायत सदस्य के लिए अलग-अलग चुनाव प्रक्रिया होगी। इस बार पदों के साथ उनकी संख्या भी निर्वाचन आयोग ने बढ़ाई है। इसमें एक वार्ड से सदस्य के लिए 18 पर्चा भरे जा सकेंगे। वहीं बीडीसी के लिये 36 पर्चे, ग्राम प्रधान के लिए 57 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 53 लोग पर्चा भर सकेंगे। मिल रही जानकारी के अनुसार पिछले चुनावों में यह संख्या 45 से 47 रहती थी, लेकिन इस बार इसे बढ़ाया गया है। पहले प्रत्याशी अधिक होने के कारण कई लोग चुनाव लड़ने से वंचित रह जाते थे। अब अधिक लोगों का चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा। ताकि अधिकतम लोग अपनी दावेदारी कर सकें और चुनाव लड़ सकें। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार इस बार ग्राम प्रधान पद, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव को लेकर नई व्यवस्था बनाई गई है। इसमें एक व्यक्ति चार सेट से ज्यादा पर्चा नहीं भर सकेगा। चार से ज्यादा सेट में पर्चा भरे तो स्वतः पर्चा निरस्त हो जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की नई गाइडलाइंस जारी होने के बाद यह तय हो गया है कि इस बार प्रत्याशियों की संख्या पहले से अधिक हो जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव झा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in