kannauj-additional-chief-secretary-inspected-the-center-of-vegetable-excellence
kannauj-additional-chief-secretary-inspected-the-center-of-vegetable-excellence

कन्नौज: अपर मुख्य सचिव ने सब्जी उत्कृष्टता केंद्र का किया निरीक्षण

- ऊसर सुधार के लिए व्यापक सुधार की जरूरत कन्नौज,21 जनवरी (हि.स.)। ऊसर सुधार हेतु व्यापक स्तर पर सुधार किए जाएं। भूमि के पी0एच0 सुधार हेतु मृदा परीक्षण कर मृदा को दुरुस्त किया जाए। यह निर्देश आज अपर मुख्य सचिव, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, कृषि विपणन, विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग, डा0 देवेश चतुर्वेदी ने सब्जी उत्कृष्ठता केंद्र उमर्दा का निरीक्षण करते हुए, केंद्र पर ऊसर भूमि के सुधार किए जाने के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने उत्कृष्ठता केंद्र का निरीक्षण किया, जहां ऊसर और खराब भूमि को देख खेद व्यक्त करते हुए ऊसर सुधार एवं भूमि में पी0एच0 सुधार हेतु पर मृदा परीक्षण करने के उपरांत मृदा में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र पर उगाई जा रहीं सब्जियों के संबंध में जानकारी की एवं केंद्र पर कृषकों को मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं के सम्वन्ध में जानकारी करते हुए केंद्र की सराहना भी की। डॉ0 चतुर्वेदी ने एफ0एफ0डी0सी0 कन्नौज का भी निरीक्षण किया एवं कन्नौज में इत्र व्यापार के संबंध में जानकारी करते हुए लगी हुई चिमनियों से होने वाले वायु प्रदूषण से बचाव करने हेतु लगाए जाने वाले संयत्र स्थापित किये जाने एवं गैस का प्रयोग किये जाने हेतु सभी संयत्र लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन ठठिया मंडी का भी निरीक्षण किया जहां बंद पड़े निर्माण कार्य को पुनः शुरू करने हेतु शासन से बजट प्राप्त होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ करने एवं काम को अधूरा छोड़ देने वाले ठेकेदार के विरुद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने इत्र पार्क हेतु आवंटित भूमि के संबंध में भी जानकारी की एवं उसमें आने वाली कमियों व व्यवधानों हेतु भी विचार करते हुए इत्र पार्क निर्माण के संबंध में जानकारी की। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0सिंह, उपकृषि निदेशक, कृषि रक्षा, कानपुर नगर डॉ0 अशोक तिवारी, उप निदेशक कृषि कन्नौज, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, उपायुक्त उद्योग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव झा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in