kannauj-183-complaints-received-in-dm39s-resolution-day-only-nine-could-be-resolved
kannauj-183-complaints-received-in-dm39s-resolution-day-only-nine-could-be-resolved

कन्नौज : डीएम के समाधान दिवस में आई 183 शिकायतें, महज नौ की जा सकी निस्तारित

कन्नौज, 02 मार्च (हि.स.)। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता सहित सुनिश्चित किया जाए। अधिकारी स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें। लापरवाही किसी भी दशा में छम्य नहीं होगी। गुणवत्ता में कमी मिलने पर संबंधित अधिकारी होंगे जिम्मेदार। यह निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने तहसील छिबरामऊ के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व, चकबंदी, पुलिस आदि विभागों से सम्बंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्वयं समाधान दिवस में होने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकतानुसार अधिकारी मौके पर जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करें| उन्होंने समाधान दिवस के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायत निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए एवं प्रकरण को एक बार में ही स्वयं निगरानी कर निस्तारित करें, जिससे जनता को तकलीफ न हो। उन्होंने अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई के सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित न होने की दशा में एक दिन का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता सजीव कुमार पुत्र शिवराम द्वारा ग्राम छछौनापुर पोस्ट मिघौली छिबरामऊ के क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा राजस्व अभिलेखों में भारी हेराफेरी करते हुए खतौनी में अपने रिश्तेदार व चाहे तो के फर्जी नाम दर्ज कर खतौनी के रकबा उनके नाम दर्ज किए जाने एवं ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा एवं अन्य कमियों को दृष्टिगत रखते हुए जांच कर कानूनी कार्यवाही किए जाने की शिकायत पर उन्होंने उप जिलाधिकारी छिबरामऊ को जांच टीम बनाकर गांव के एक एक व्यक्ति का खाता पढ़कर उनका हिस्सा रखवा पढ़ कर बताते हुए। प्रकरण की पूर्ण जांच आख्या एक सप्ताह में प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुनः छिबरामऊ की हनुमानगढ़ी क्षेत्र में पेयजल की उचित व्यवस्था न होने की शिकायत पर अधिशासी अधिकारी छिबरामऊ को समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त किये जाने के सख्त निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने आवास, चकबंदी, अवैध कब्जे हटाये जाने से संबंधित प्रकरणों, निर्माण कार्य में कमी, आदि संबंधित प्रकरणों के सम्बंध में शिकायतें सुनी व नियमानुसार संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने भी पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों को नियमानुसार शिकायतों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की 89, पुलिस 38, विकास 21, विद्युत 12, कृषि 06, जल निगम 02, पूर्ति 02, लघु सिंचाई 02, समाज कल्याण 02, चकबंदी 03, स्वास्थ्य 02, डूडा 01, वन विभाग 01, नगर पालिका 01 एवं नहर सिंचाई 01 कुल 183 शिकायतें प्राप्त हुयीं तथा 09 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी छिबरामऊ, तहसीलदार छिबरामऊ, परियोजना निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित आदि अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in