kanha39s-city-reached-vasundhara-raje-former-chief-minister-of-rajasthan-sought-girraj-ji39s-visit
kanha39s-city-reached-vasundhara-raje-former-chief-minister-of-rajasthan-sought-girraj-ji39s-visit

कान्हा की नगरी पहुची राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, गिर्राज जी के दर्शन कर मांगी मनौती

- सप्त कोसी परिक्रमा के साथ गोवर्धन धाम पहुंचकर किया दर्शन पूजन मथुरा, 07 मार्च (हि.स.)। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने 8 मार्च को जन्म दिवस मनाने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार गिरिराज धाम गोवर्धन पहुंची। उन्होंने सप्त कोसी परिक्रमा कर पूछरी, मुखारविंद दान घाटी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर गिर्राज महाराज की जय-जयकार लगते रहे। पूर्व मुख्यमंत्री जयपुर से रविवार हेलीकॉप्टर द्वारा राजस्थान की बॉर्डर पहुंची, इसके बाद उनका काफिला चल पड़ा। रास्ते में उन्होंने पूछरी के श्रीनाथजी मंदिर पुरी तथा मुखारविंद जतीपुरा में पूजा अर्चना कर गिर्राज महाराज से मनौती मांगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, वे अपने जन्मदिन के अवसर पर दो दिवसीय निजी कार्यक्रम में आई हैं और गिर्राज जी की कृपा है कि उन्हें यह अवसर मिलता रहा है। पूछरी लौटा मंदिर, मुखारविंद जतीपुरा दान घाटी गोवर्धन मंदिर में सेवा अधिकारियों ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कराई। पूर्व मुख्यमंत्री ने पंचकोसी परिक्रमा गोल्फ कार्ड से की। उनके पीछे उनके समर्थकों का विशाल काफिला चलता रहा। परिक्रमा मार्ग में उन्हें एक नजर निहारने को जगह-जगह लोगों का जमावड़ा लगा रहा। पुलिस प्रशासन द्वारा उनके कार्यक्रम को लेकर उनके मार्ग में आने वाली ट्रैफिक को रोक दिया, जिसके चलते एक किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा ने बताया कि सेमवार अपने जन्म दिवस के अवसर पर बद्रीनाथ मंदिर में होने वाली मंगला आरती में शामिल होकर ठाकुर जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे तथा पूजा-अर्चना करेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in