kamakhya-shri-mata-vaishno-devi-katra-special-train-will-operate-from-june-27
kamakhya-shri-mata-vaishno-devi-katra-special-train-will-operate-from-june-27

कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 जून से

लखनऊ,16 जून (हि.स.)। रेलवे प्रशासन 05655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल का संचालन गोरखपुर,गोंडा सीतापुर और मुरादाबाद के रास्ते 27 जून से अगले अगले आदेश तक करेगा। इससे उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों कटरा पहुंचने में आसानी होगी। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि 05655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन का संचालन कामाख्या से 27 जून से अगले आदेश तक किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 27 जून से प्रत्येक रविवार को कामाख्या से सुबह 11 बजे चलकर कटिहार, बरौनी, समस्तीपुर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा और सीतापुर से दूसरे दिन रात 08:25 बजे होते हुए बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर के रास्ते श्री माता वैष्णो देवी कटरा तीसरे दिन अपराह्न 3:45 बजे पहुंचेगी। इसी तरह से वापसी में 05656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या स्पेशल ट्रेन 30 जून से कामाख्या रेलवे स्टेशन से रात 03:45 बजे रवाना होकर सीतापुर स्टेशन से रात 10:58 बजे होकर तीसरे दिन सुबह 11:30 बजे कामाख्या पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड ने सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) को इन ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैंं। अप-डाउन दोनों तरफ की स्पेशल ट्रेन में सेकेंड सीटिंग क्लास के 04 कोच, स्लीपर के 10 कोच , एसी थर्ड के 05 कोच और एसी सेेकेंड के 01 कोच लगेंगे। ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। हिन्दुस्थान समाचार /दीपक/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in