kalash-procession-came-out-of-vampire-redemption-pool-women-also-involved-with-enthusiasm
kalash-procession-came-out-of-vampire-redemption-pool-women-also-involved-with-enthusiasm

पिशाच मोचन कुंड से निकली कलश शोभयात्रा, महिलाएं भी उत्साह से हुई शामिल

वाराणसी,18 मार्च (हि.स.)। विमल तीर्थ पिशाच मोचन कुंड स्थित ब्रह्म धाम मंदिर परिसर में गुरूवार से आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की शुरूआत हुई। कथा के पूर्व मंदिर से कलश शोभयात्रा निकाली गई। पिशाचमोचन कुंड से निकली शोभायात्रा लहुराबीर चौराहे से होते हुए चेतगंज थाना हथुआ मार्केट होते हुए वापस कुंड पर लौटी। यात्रा में शामिल दर्जनों महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर चल रही थी। कलश यात्रा में शामिल डमरू दल और बाल स्वरूप राधे कृष्ण लोगों में आकर्षण के केन्द्र रहे। शोभायात्रा में पूर्व विधायक अजय राय भी उत्साह के साथ शामिल हुए। शोभायात्रा के आयोजक मुन्नालाल पांडेय, प्रदीप पांडेय ने बताया कथा वाचक आचार्य विवेक कृष्ण पूरे आठ दिन तक कुंड पर अपरान्ह दो बजे से शाम 06 बजे तक ज्ञानगंगा बहायेंगे। शोभायात्रा में हनुमंत शरण चौबे, अमित पाठक,विनीत चौबे, आनंद पांडेय आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in