kabaddi-competition-held-to-eradicate-gender-discrimination-in-boys-and-girls
kabaddi-competition-held-to-eradicate-gender-discrimination-in-boys-and-girls

लैंगिक भेदभाव मिटाने को लड़के-लड़कियों में हुई कबड्डी प्रतियोगिता

बांदा, 21 फरवरी (हि.स.)। बनागंना संस्था के तत्वावधान में रविवार को बड़ोखर ब्लॉक के छनहेरा गांव में लड़के-लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी। संस्था गांव-गांव में लैंगिक भेदभाव मिटाने को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। संस्था की शबीना मुमताज ने बताया कि कार्यक्रम में किशोर-किशोरियों के अभिभावक मौजूद रहते हैं। हमको हर स्तर पर भेदभाव रोकने का काम करना है। हमारी पूरी टीम समानता लाने का काम कर रही है। विजयी टीम की कैप्टन कोमल ने कहा कि अपने गांव में पहली बार हम लोगों ने लड़कों के साथ खेल में भाग लिया है। लड़कों की टीम में कैप्टन गुल्लू ने बताया कि लड़कियां जीत गईं, यह हमें बहुत अच्छा लगा। अभिभावक जाएबुन्निसा ने कहा कि लड़कियां हर काम कर सकती हैं। उन्हें मौका देने की जरूरत है। कार्यक्रम में कबड्डी कोच इकबाल ने दोनों टीमों की सराहना की। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in