जिला जज, जिलाधिकारी ने एसएसपी संग जिला जेल का किया औचक निरीक्षण
जिला जज, जिलाधिकारी ने एसएसपी संग जिला जेल का किया औचक निरीक्षण

जिला जज, जिलाधिकारी ने एसएसपी संग जिला जेल का किया औचक निरीक्षण

- जेल के पाकशाला में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन न होने पर नाराज वाराणसी, 16 जून (हि.स.)। वाराणसी के जिला जज उमेश चन्द शर्मा, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मंगलवार को संयुक्त रूप से चौकाघाट स्थित जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। आला अफसरों ने कारागार में चिकित्सालय, बैरक संख्या एक, दो और पांच, पाकशाला तथा महिला बैरेक का निरीक्षण किया। कारागार के चिकित्सालय में भरती मरीजों के बारे में अफसरों ने जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि 31 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिसमें 20 वाराणसी के हैं। इनमें एक कैंसर मरीज भी है। बैरक के कैदियों ने जिला जज से अपनी पीड़ा भी बताई। जिलाधिकारी ने जेल की पाकशाला में जाकर मीनू की जानकारी ली और मौके पर पके हुए भोजन की गुणवत्ता देखी। इस दौरान पर मौजूद लोगों के शारीरिक दूरी के नियमों का पालन न करने और मास्क न लगाने पर फटकार भी लगाई। जेल में निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं पायी गयी। यह देख जेल के अफसरों ने जहां राहत की सांस ली। वहीं, इसको लेकर शहर में चर्चा भी रही। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in