jp-nadda-insists-on-strengthening-booth-at-up-mission-2022-fatah
jp-nadda-insists-on-strengthening-booth-at-up-mission-2022-fatah

उप्र मिशन-2022 फतह को जेपी नड्डा ने बूथ मजबूत बनाने पर दिया जोर

बोले, काशी क्षेत्र के संगठनात्मक बैठक में कार्यकर्ताओं में भरा जोश, दिया दिशा-निर्देश वाराणसी, 28 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मिशन-2022 को फतह करने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। दो दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरहुआ स्थित एक लॉन में काशी क्षेत्र के एक दिवसीय संगठनात्मक बैठक में इसका संकेत दे दिया। दो चरणों में काशी क्षेत्र के 16 जिलों के पदाधिकारियों, कार्य समिति सदस्यों तथा सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों, महापौर के साथ बैठक कर संगठनात्मक और चुनावी तैयारियों को लेकर मंथन किया। इसमें पंचायत चुनाव को आधार बनाकर मिशन 2022 की जीत पर रणनीति बनाई। वहीं, नड्डा ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से उनका फीडबैक भी लिया। बैठक स्थल पर बूथ कार्यसमिति को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को अपना बूथ मजबूत करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बूथ मजबूत करने के लिए फिर अभियान शुरू करें। बूथ की मजबूती के लिए निचले स्तर के कार्यकर्ता को अधिक सक्रिय रहना होगा। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ता का ईमानदारी से कार्य विधानसभा चुनावों में पार्टी की भारी सफलता सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश में प्रधानमंत्री की लोकप्रियता है। गुजरात चुनाव में मिली भारी जीत और मजबूत बूथ इसका उदाहरण है। मिशन 2022 में हमें जमीन पर उतर कर मिशन के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों में प्रदेश सरकार और 6 साल केन्द्र सरकार ने जन कल्याणकारी नीतियों को लागू किया है। शोषित, वंचित और निचले पायदान पर खड़े लोगों में इन योजना से बलदाव आया है। इन योजनाओं का घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार भी कार्यकर्ता करें। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ने कि प्रदेश और केन्द्र सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएं। जिन लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है, उनकी पहचान कर योजनाओं का लाभ दिलाएं। योजनाओं से लाभ ले चुके लाभार्थियों के बारे में भी लोगों को बताएं। बैठक में प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, चंदौली के सांसद और केन्द्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश सह-प्रभारी सुनील ओझा, प्रदेश सह-संगठन महामंत्री भवानी सिंह, काशी क्षेत्र के प्रभारी व सांसद सुब्रत पाठक व क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति रही। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in