journalist-family-threatened-to-kill-life-by-mining-mafia
journalist-family-threatened-to-kill-life-by-mining-mafia

पत्रकार परिवार को खनन माफियाओं ने दी जान से मारने की धमकी

- मुकदमा दर्ज हुआ, गिरफ्तार कर होगी कठोर कार्रवाई : थाना प्रभारी प्रयागराज, 11 मई (हि.स.)। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के हरखोरिया कला गांव निवासी दिनेश कुमार शुक्ला पुत्र राधिका प्रसाद शुक्ला पेशे से पत्रकार हैं। आये दिन अवैध कारोबारियों व माफियाओं के खिलाफ बेहद गम्भीरता से खबर प्रकाशित करते हैं। जिससे अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है। बौखलाये माफियाओं ने पत्रकार के घर में घुसकर उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी है। पत्रकार के पिता राधिका प्रसाद शुक्ला ने बताया कि सोमवार को गांव के ही सरकारी तालाब मे जेसीबी चल रही थी। उसी दौरान वहां पुलिस प्रशासन ने पहुंच कर काम बन्द करवा दिया। उसके बाद रात को एक बजे लवकुश तिवारी पुत्र बब्बू तिवारी, नीलेश तिवारी पुत्र बब्बू तिवारी, शिवाकान्त तिवारी पुत्र कृष्णदेव तिवारी, सौरभ तिवारी पुत्र कृष्णदेव तिवारी कट्टा, बंदूक व धारदार हथियार लेकर मेरे घर पर मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने के नियत से आये। जिससे हम लोगों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। श्री शुक्ला ने बताया कि आज मंगलवार को सुबह आठ बजे वे बाहरी बदमाशों को लेकर मेरे घर आये, सभी असलहों से लैस थे। हम लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए बोले पुलिस प्रशासन कुछ नहीं है, तुम लोगों को जान से मार देंगे। उन्होंने बताया कि यह लोग बहुत ही गुंडे प्रवृत्ति के हैं, इनसे मैं और मेरा पूरा परिवार बहुत ही डरा व सहमा है। यह लोग गांव मे कई लोगों को मार भी चुके हैं। जिसकी लिखित सूचना श्री शुक्ला ने शंकरगढ़ थाने में दी और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है कि यह सभी लोग कभी भी मुझे व मेरे घरवालों को जान से मार सकते हैं। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी को सालाखों के पीछे भेजा जाये। इस सम्बंध में शंकरगढ़ थाना प्रभारी कुलदीप कुमार तिवारी से बात की गई। उन्होंने बताया कि पत्रकार परिवार द्वारा थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया है। उसके आधार पर मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर तत्काल गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in