jncu-will-give-another-chance-to-the-failed-students-in-the-national-pride-examination
jncu-will-give-another-chance-to-the-failed-students-in-the-national-pride-examination

राष्ट्र गौरव की परीक्षा में फेल विद्यार्थियों को एक और मौका देगा जेएनसीयू

बलिया, 19 फरवरी (हि.स.)। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय ने छात्रहित में कई अहम निर्णय लिए हैं। विवि राष्ट्र गौरव व पर्यावरण की परीक्षा में फेल विद्यार्थियों को एक मौका और देने का निर्णय लिया है। साथ ही दो प्रश्न पत्रों में बैक पेपर देने की भी अनुमति दी गई है। जेएनसीयू के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. जैनेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि विद्यार्थियों की विभिन्न मांगों के मद्देनजर परीक्षा समिति की आपात बैठक विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि प्रोन्नत परीक्षाफल से असंतुष्ट विद्यर्थियों को एक से अधिक प्रश्न—पत्रों में बैक देने का मौका मिलेगा। इसके अलावा प्रोन्नत परीक्षार्थियों को बैक पेपर या श्रेणी सुधार की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रति प्रश्न—पत्र 600 रुपये तथा दो अथवा दो से अधिक प्रश्नपत्रों के लिए अधिकतम संबंधित पाठ्यक्रम की वार्षिक परीक्षा हेतु निर्धारित शुल्क देय होगा। उन्होंने बताया कि सत्र 2019-20 में स्नातक अंतिम वर्ष के उन विद्यार्थियों को, जो राष्ट्रगौरव व पर्यावरण की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हैं और जिनका परीक्षाफल आरडब्लू घोषित है, सत्र 2020-21 की परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका दिया जाएगा। प्रोन्नत परीक्षाफल से प्रभावित अभ्यर्थियों को 20 फरवरी, 2021 तक परीक्षा फॉर्म भरने का भी अवसर प्रदान किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in