jhansi39s-footpath-shopkeepers-rickshaw-and-tempo-drivers-will-get-vaccines-from-june-14
jhansi39s-footpath-shopkeepers-rickshaw-and-tempo-drivers-will-get-vaccines-from-june-14

झांसी के फुटपाथी दुकानदार, रिक्शा व टेंपो चालकों को लगेंगे टीके 14 जून से

- नगर पालिका व आरटीओ कार्यालय में बनेंगे स्ट्रीट वेंडर्स व ड्राइवर बूथ झांसी, 12 जून (हि.स.)। जनपद में फुटपाथी दुकानकारों, सब्जी विक्रेताओं, टेंपो व रिक्शा चालकों को 14 जून से विशेष अभियान के तहत वैक्सीन लगवाए जाएंगे। इसके लिए नगर पालिका व आरटीओ कार्यालय में स्ट्रीट वेंडर्स व ड्राइवर बूथों की स्थापना होगी। अब तक 2.37 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली डोज लग चुकी है। शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जेके निगम ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में 14 जून से विशेष अभियान चलेगा। जिसमें दूध विक्रेता, सब्जी विक्रेता, ऑटो, टेंपो और ई-रिक्शा चालक, ठेला, खोमचा, रेहड़ी, पटरी व्यवसायी आदि वर्ग को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरटीओ आफिस में ड्राइवर बूथ बनाकर यहां प्रतिदिन दो सत्रों में टीकाकरण किया जाएगा। नगर पालिका परिसर में स्ट्रीट वेंडर्स बूथ स्थापित किए जाएंगे। जहां पटरी दुकानदार, फल-सब्जी विक्रेता, रिक्शा-ठेला चालकों को वैक्सीन लगेगी। एम्बुलेंस सेवा रहेगी उपलब्ध जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रविशंकर ने बताया कि टीका लगने के बाद लाभार्थी को आधा घंटा आब्जर्वेशन में रखा जाता है। यहां टीकाकरण के बाद किसी लाभार्थी को कोई दिक्कत या परेशानी होती है तो इसकी निगरानी के लिए एईएफआई (एडवर्स इवेंट फालोइंग इम्युनाइजेशन) टीमें तैनात रहेंगी। इसके अलावा बूथों पर आकस्मिक स्थिति के लिए एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी। टीकाकारण सर्टिफिकेट में कर सकते हैं सुधार यूएनडीपी से वीसीसीएम गौरव ने बताया कि अब कोविड टीकाकरण के सर्टिफिकेट में कोविन एप से सुधार कर सकते हैं। उन्होने बताया कि नाम, लिंग, जन्मतिथि और आईडी में से केवल दो ही चीजों में सुधार हो सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in