jhansi-grp-sent-two-accused-to-jail-for-misbehaving-nuns-and-teenagers
jhansi-grp-sent-two-accused-to-jail-for-misbehaving-nuns-and-teenagers

नन व किशोरियों के साथ दुर्व्यवहार मामले में झांसी जीआरपी ने दो आरोपियों को भेजा जेल

झांसी, 02 अप्रैल (हि.स.)। उत्कल एक्सप्रेस से जा रही दो ननों और दो किशोरियों के साथ बीते दिनों झांसी रेलवे स्टेशन पर हुए दुर्व्यवहार मामले में आरोपी अंचल अड़जरिया और पुर्गेश अमरिया को जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के सीओ एनके मंसूरी ने शुक्रवार को बताया कि दोनों आरोपियों को गुरुवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया था और दोनों को ही जेल भेज दिया गया। बता दें कि कि बीते 19 मार्च को उत्कल एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे कुछ हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जीआरपी को सूचना दी थी कि दो नन अपने साथ दो किशोरियों को लेकर जा रही हैं। कार्यकर्ताओं ने ननों पर किशोरियों को धर्मांतरण के लिए ले जाए जाने का शक जताया गया था। इस सूचना पर जीआरपी ने झांसी स्टेशन पर दोनों किशोरियों के साथ दोनों नन को उतार लिया था। इस बीच राष्ट्रभक्त संगठन के अध्यक्ष अंचल अड़जरिया और अन्य लोग भी वहां पहुंच गये। लगभग चार घंटे की लंबी पूछताछ के बाद धर्मांतरण की सूचना गलत साबित होने के बाद महिलाओं को छोड़ दिया गया और ट्रेन से राउरकेला रवाना कर दिया गया। इस बीच पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए केरल के मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह को इस बारे में जानकारी देते हुए ईसाई समुदाय के साध्वियों और किशोरियों के साथ हुए र्दुव्यवहार के मामले की जांच और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उनके पत्र के संबंध में गृहमंत्री ने मामले की तत्काल जांच के आदेश दिये थे। इसके बाद एसपी रेलवे सौमित्र यादव को पूरे मामले की जांच के लिए आनन-फानन झांसी भेजा गया। एसपी रेलवे ने जांच कर रिपोर्ट भेजी और गुरुवार देर रात कार्रवाई के आदेश मिलने के बाद जीआरपी ने आरोपी हिंदूवादी नेताओं की गिरफ्तारी करते हुए उन्हें आज जेल भेज दिया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in