jayant-said-in-kosi-agricultural-production-market-of-mathura-the-government-is-cheating
jayant-said-in-kosi-agricultural-production-market-of-mathura-the-government-is-cheating

मथुरा की कोसी कृषि उत्पादन मंडी में बोले जयंत, धोखा दे रही है सरकार

मथुरा, 17 फरवरी(हि.स.)। कोसीकलां की कृषि उत्पादन मंडी में राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने बुधवार को किसान महा पंचायत की। किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार किसानों को हर संभव मदद देने का ऐलान करना धोखे देने जैसा है। तीन कृषि कानून किसान विरोधी है। रालोद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने बुधवार दोपहर महापंचायत की शुरुआत देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण की। किसान महापंचायत में जयंत चौधरी ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 83 दिनों से किसान आन्दोलन कर रहे हैं। किसान सर्दी, गर्मी और बरसात सहन कर खुले आसमान में आन्दोलन को मजबूर हैं लेकिन केंद्र सरकार लगातार किसानों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार कृषि बिल को लेकर किसानों को धोखा देने का कार्य कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in