jaunpur-only-five-people-will-be-able-to-visit-shitala-dham-at-a-time
jaunpur-only-five-people-will-be-able-to-visit-shitala-dham-at-a-time

जौनपुर : शीतला धाम में एक बार में सिर्फ पांच लोग कर सकेंगे दर्शन

जौनपुर,12 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस पर शीतला धाम में एक बार में सिर्फ पांच श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने इंतजाम किए हैं। मन्दिर के प्रबंधन का कहना है कि कल से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रहा है। इसको देखते हुए शीतला धाम में भक्तों का रेला लगा रहता है। इस दौरान गर्भ गृह के भीतर लोगों पूरी तरह से प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। बाहर से ही सिर्फ पांच लोग दर्शन कर सकेंगे।यह निर्णय प्रशासन की ओर से किया गया है। नाराज पंडा धरने पर बैठे इससे नाराज पंडा समुदाय के लगभग 300 लोगों ने आज मंदिर के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन किया और प्रशासन पर अनावश्यक से दबाव बनाने का आरोप लगाया। मंदिर में पंडा का काम कर रहे आशीष माली का कहना है कि हम लोग इसी मंदिर के भरोसे अपने परिवार की जीविका चल रहे हैं। ऐसे में यदि मंदिर बंद कर दिया जाएगा तो हम लोग कैसे रहेंगे। इस मामले को लेकर हम लोगों ने अधिकारियों को अवगत कराया तो उनका कहना है कि ऊपर से आदेश है सिर्फ पांच-पांच श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे। इसी तरह आदर्श उपाध्याय का कहना है कि हम लोग सूद पर से पैसा लेकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। अगर मन्दिर में श्रद्धालु नहीं आयेंगे तो उनके परिवार कैसे चलेगा। अरविंद पांडेय का कहना है कि भवन के लिए तीन रास्ते हैं तीनों को खोल दिया जाए जिससे लोग आसानी से आ जा सके। एक रास्ते से दर्शन करने से यहां संक्रमण बढ़ने की संभावना ज्यादा रहती है। लगभग 300 से 400 परिवार यहां पर हैं जो धरने पर बैठे हुए हैं हम इनके साथ है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. संजय कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए मंदिर में बढ़ रही भीड़ के कारण संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस तरह की व्यवस्था की गई है। ऊपर से जारी शासनादेश का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in