jaunpur-fire-in-motorparts-and-sports-godown-ashes-worth-lakhs
jaunpur-fire-in-motorparts-and-sports-godown-ashes-worth-lakhs

जौनपुर: मोटरपार्ट्स व स्पोर्ट्स गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान राख

जौनपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ओलंदगंज में ऑटो पार्ट्स की दुकान और स्पोर्ट्स के सामानों के गोदाम में सोमवार दोपहर अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग जाने से लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगते ही शहर के अति व्यस्ततम इलाके में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुंचने के कारण काफी सामान जल गया। कोतवाली थाना अंतर्गत ओलंदगंज से जेसीज चौराहा जाने वाली रोड पर दोपहर में उस समय भगदड़ मच गई, जब एक स्पोर्ट्स के गोदाम और मोटर ऑटो पार्ट्स की दुकान में विद्युत शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आनन-फानन में लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड को दिया, लेकिन फायर ब्रिगेड काफी देर से पहुंचा तब तक काफी सामान जलकर राख हो गए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान रिहायशी इलाके में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है। गोदाम के मालिक ईसापुर निवासी रामजी गुप्ता के अनुसार लगभग 10 लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया है। बताया कि आग बगल के मकान में तार से हुई शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। पीड़ित का आरोप है कि आग लगने की सूचना पर एक घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुचे फायर ब्रिगेड के अधिकारी विजेंद्र प्रताप ने बताया कि नीचे ऑटो पार्ट्स की दुकान है और ऊपर स्पोर्ट्स का गोदाम था। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। मौके पर सदर में 3 गाड़ियां दमकल की थी, उन्हें लगाकर आग पर काबू पा लिया गया है। आग से कितना नुकसान है अभी आकलन नहीं हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in