
जौनपुर,24 मार्च (हि.स.)। मछलीशहर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में मंगलवार की देर रात में मड़हे में आग लगने से सो रहे एक बच्चे की जलकर मौत हो गई। पिता गंभीर रूप से झुलस गया। इस दौरान तीन मवेशियों की जिंदा जल गए। जमालपुर गांव निवासी विजय बहादुर गौतम रोज की तरह खाना खाने के बाद मड़हे में सो गए। मंगलवार रात लगभग 12 बजे अचानक मड़हे में आग लग गई। जिसमें सो रहे सभी लोग बाहर निकल गए, लेकिन उनका पुत्र विक्रम गौतम (08) अंदर ही रह गया और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई। साथ ही बगल के मड़हे में बंधा एक बछड़ा समेत तीन मवेशी जल गए। दो भैंस व एक गाय भी बुरी तरह से झुलस गई। हादसे के दौरान आग से मड़हे में रखी खाद्य सामग्री, चारपाई, कपड़ा व कुछ रुपये भी जल गए। इसके साथ ही विजय के भाई उदयराज गौतम व अमर बहादुर गौतम का भी मड़हा जल कर खाक हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसआई धनंजय राय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुधवार सुबह पहुंचे राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने मौके का निरीक्षण कर इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी है। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश