jamiat-youth-club-banaras-adopts-belaudi-village-on-world-environment-day
jamiat-youth-club-banaras-adopts-belaudi-village-on-world-environment-day

विश्व पर्यावरण दिवस पर जमीयत यूथ क्लब बनारस ने बेलौड़ी गांव को लिया गोद

वाराणसी, 05 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को भारत स्काउट एंड गाईड जमीयत यूथ क्लब बनारस ने बेलौड़ी गांव को गोद लेकर एडीएम सिटी वाराणसी गुलाब चंद की मौजूदगी में पौधारोपण किया। क्लब ने बेलौड़ी गांव में शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ एवं विकास के विभिन्न बिंदुओं पर जनजागरूकता अभियान चलाने के साथ इसे आदर्श गांव बनाने का संकल्प भी लिया। संस्था के सेक्रेटरी मौलाना अहमद शकील ने बताया कि पौधा लगाना सद्का जारिया है, इसलिए हमने पौधारोपण हज़रत मौलाना कारी सय्यद उस्मान मंसूरपुरी के नाम पर किया। संस्था के अध्यक्ष अबुल हाशिम ने मुख्य अतिथि एडीएम सिटी,गांव के प्रधान सुमित कुमार सिंह आदि का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत ध्वजारोहण से हुई। क्लब की कलर पार्टी ने दोनों मेहमानों का स्काउट के परंपरागत अंदाज़ में स्वागत किया। इस दौरान संस्था के उत्तर प्रदेश सेक्रेटरी हाफिज़ उबैदुल्लाह, जामिया इस्लामिया के मैनेजर हाजी बेलाल अहमद,क्लब के कनवीनर मुहम्मद रिजवान , हाफ़िज़ तनवीर की खास मौजूदगी रही। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in