नामित सभासदों ने ली शपथ, सदन में जय श्रीराम के लगे नारे
नामित सभासदों ने ली शपथ, सदन में जय श्रीराम के लगे नारे

नामित सभासदों ने ली शपथ, सदन में जय श्रीराम के लगे नारे

- जनप्रतिनिधियों को न बुलाये जाने पर सभासदों ने जताई नाराजगी - चेयरमैन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष की गैर मौजूदगी बनी चर्चा फतेहपुर, 11 जून (हि.स.)। शासन से नामित सभासदों का उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार झा द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई दिलाई गयी। नगर पालिका परिषद के सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार झा व अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह द्वारा नवमनोनीत सभासदों को शपथ दिलाई गयी। शपथ लेने वालों में कटरा अब्दुल गनी वार्ड से मनोनीत सभासद कविता रस्तोगी, नसीरपुर रोड से अन्नू सविता, कृष्ण बिहारी नगर से धनंजय द्विवेदी, पक्का तालाब से बाबूराम बाल्मीकि, नई कालोनी कृष्ण बिहारी नगर से बाबूराम गुप्ता रहे। शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी जनप्रतिनिधि को न बुलाये जाने पर नामित सदस्यों ने शपथ ग्रहण के बाद नाराजगी व्यक्त करते हुए हंगामा किया। जिसे अधिकारियों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। वही शपथ ग्रहण के बाद सदस्यों द्वारा जय श्रीराम व भारतीय जनता पार्टी के नारे भी लगाये गये। सदन मे अफसरों के सामने नारे लगाये जाने से कुछ देर के लिये असहजता की स्थिति बन गयी। पार्टी द्वारा नामित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की गैर मौजूदगी के साथ ही पार्टी के कार्यक्रम होने के बावजूद जिलाध्यक्ष की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही। वहीं अध्यक्ष हाजी रजा ने कार्यक्रम में न आने पर बताया कि शासन द्वारा देर शाम शपथ ग्रहण की जानकारी मिली थी। शहर के बाहर होने के कारण वह शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल नही हो सके। शीघ्र ही नवमनोनीत सदस्यों से मुलाकात करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in