jabalpur-haridwar-weekly-special-train-will-run-from-lucknow-on-april-07
jabalpur-haridwar-weekly-special-train-will-run-from-lucknow-on-april-07

लखनऊ होकर 07 अप्रैल से चलेगी जबलपुर-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

लखनऊ, 03 अप्रैल (हि.स.)। रेलवे प्रशासन मैहर, चित्रकूट धाम और लखनऊ होकर 07 अप्रैल से 02191 जबलपुर-हरिद्वार सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। इससे नवरात्रि में मैहर देवी और हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए 02191 जबलपुर-हरिद्वार सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 07 अप्रैल से 30 जून तक मैहर, चित्रकूट धाम और लखनऊ होकर किया जाएगा। इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जबलपुर-हरिद्वार सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 07 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार को जबलपुर से शाम 6:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 4:50 बजे लखनऊ जंक्शन होते हुए दोपहर 1:20 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी तरह से वापसी में 02192 हरिद्वार-जबलपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 08 अप्रैल से 01 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को हरिद्वार से शाम 4:20 बजे चलकर रात 1:20 बजे लखनऊ जंक्शन होते हुए सुबह 11:20 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का ठहराव कटनी, मैहर, सतना, चित्रकूट धाम, बांदा, भरवा सुमेरपुर, कानपुर, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद,नजीबाबाद और लक्सर स्टेशनों पर होगा। ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। दरअसल, रेलवे प्रशासन ने लखनऊ के आलमनगर स्टेशन पर अप-डाउन दोनों तरफ इस स्पेशल ट्रेन के ठहराव करने का नोटिफिकेशन जारी किया है। फिलहाल अभी तक सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने आलमनगर में ठहराव और रिजर्वेशन की फीडिंग नहीं की है। इस वजह से आलमनगर स्टेशन के आरक्षित टिकट नहीं बन पा रहे हैं। ट्रेन का ठहराव आलमनगर स्टेशन पर होने से राजाजीपुरम सहित शहर के एक बड़े क्षेत्र के यात्रियों को जबलपुर और हरिद्वार जाने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन नहीं आना पड़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in