it-is-necessary-to-win-the-panchayat-elections-to-form-the-village-government-subrata-pathak
it-is-necessary-to-win-the-panchayat-elections-to-form-the-village-government-subrata-pathak

गांव की सरकार बनाने को पंचायत चुनाव जीतना जरूरी : सुब्रत पाठक

सुलतानपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। सांसद व प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक ने बुधवार को मण्डलीय बैठक में कहा कि पंचायत चुनाव को पार्टी ने बहुत गंभीरता से लिया है। इसलिए गांव की सरकार बनाने के लिए पंचायत चुनाव जीतना जरूरी है। श्री पाठक ने कहा कि फरवरी माह में होने वाले जिला पंचायत वार्ड एवं ग्राम सभा की बैठकों को सफल बनाने के लिए ग्राम चौपाल में तैयारी के लिए बैठक में रणनीति बनानी होगी। उन्होंने बूथ को सक्रिय व फुलप्रूफ बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरे दमखम के साथ जुट जाने का आह्वान किया। कहा कार्यकर्ता केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन के बीच पहुँचाए और योजना लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनसे आत्मीय सम्बंध स्थापित करे। भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत का परचम फहराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में सांसद ने जिले के तीन मण्डल कादीपुर, दोस्तपुर, राहुलनगर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। तत्पश्चात लोहरामऊ मण्डल के बूथ संख्या 376 की बैठक बूथ अध्यक्ष रोशन सिंह की अध्यक्षता में किया। कादीपुर मण्डल की बैठक मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र पाठक की अध्यक्षता में मेजर वी.पी. सिंह वीरचक्र एकेडमी नरायनपारा में हुई। दोस्तपुर मण्डल बैठक मण्डल अध्यक्ष संजय कसौधन के आवास दोस्तपुर में एवं राहुलनगर मण्डल की बैठक मण्डल अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय प्राणनाथपुर में सम्पन्न हुई। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in