irrigation-potential-will-increase-with-completion-of-ken-betwa-link-project-commissioner
irrigation-potential-will-increase-with-completion-of-ken-betwa-link-project-commissioner

केन-बेतवा लिंक परियोजना के पूर्ण होने से सिंचाई क्षमता बढ़ेगी : आयुक्त

बांदा, 12 फरवरी (हि.स.)। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल, बांदा दिनेश कुमार सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में बताया कि अर्जुन सहायक परियोजना कार्य अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाए। इससे 44181 हे. क्षेत्र में सिंचन क्षमता बढ़ेगी। मण्डल में 591 नहरें तथा 6 लाख 50 हजार कमाण्ड एरिया है किन्तु सिंचन क्षमता कम है। केन-बेतवा लिंक परियोजना के पूर्ण होने पर सिंचन क्षमता बढ़ सकेगी। उन्होंने कहा कि मण्डल में 1060 पुल-पुलियों की मरम्मत तथा 249 नये पुल एवं पुलियों का निर्माण कार्य कराया जाना है। जिसकी कार्ययोजना बनाकर शीघ्र प्रारम्भ कर कार्य पूरा किया जाए। मण्डल में 1254 राजकीय नलकूप हैं, जिसमें बांदा एवं हमीरपुर में ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि जिन राजकीय नलकूपों का रिबोर होना है उन्हें समय से रिबोर कराया जाए तथा नलकूपों से सिंचाई पर किसानों से कोई सींच न ली जाए। किसानों की पानी की सुविधा को देखते हुए नहरों को रोस्टर के अनुसार संचालित किया जाए। कहा, वर्षा जल का ज्यादा संरक्षण किया जाए जिससे सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा मे पानी उपलब्ध हो सके। आयुक्त ने कहा कि नहरों के टेल तक पानी अवश्य पहुंचाया जाए। सिंचाई की भूमि पर जहां भी अतिक्रमण है उसे हटाया जाए ताकि पेयजल के लिए पानी की कमी न होने पाये। साथ ही छह नये राजकीय नलकूपों को शीघ्र ऊर्जीकृत किया जाए। बैठक में अधीक्षण अभियंता सिंचाई नीरज सिंह एवं अधिशाषी अभियंता आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in