कुशीनगर से उड़ान के लिए एयरलाइन कम्पनियों को भेजा न्योता

invitation-sent-to-airline-companies-for-flight-from-kushinagar
invitation-sent-to-airline-companies-for-flight-from-kushinagar

-इंडिगों, स्पाइस जेट, थाई एयरवेज, मिहिर लंका से साधा सम्पर्क कुशीनगर, 04 फरवरी (हि. स.)। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथार्टी आफ इंडिया (एएआई) सक्रिय हो गई है। अथार्टी ने दो दर्जन देशी विदेशी कम्पनियों को आधिकारिक रूप न्योता भेजा है। एएआई ने इंडिगों, थाई एयरवेज, मिहिर लंका, स्पाइस जेट, गो एयर, जेट एयरवेज, जेट लाइट समेत दो दर्जन घरेलू व विदेशी एयरलाइंस से सम्पर्क साधा है। बौद्ध व खाड़ी देशों की एयरलाइन कम्पनियां प्राथमिकता में हैं। एएआई ने सरकारी नियंत्रण वाली एयरलाइन कम्पनी एयर इंडिया से भी उड़ान शुरू करने के लिए सम्पर्क साधा है। एयर इंडिया की उड़ान जल्द शुरू करने की बात कही जा रही है। कम्पनियों की सुविधा के लिए एएआई ने कुशीनगर आने वाले विदेशी पर्यटकों का पांच वर्ष का आंकड़ा भी भेजा है। कम्पनियों को लखनऊ व गोरखपुर एयरपोर्ट से पूर्वी यूपी व बगल के बिहार प्रान्त के जनपदों के यात्रियों का आकंड़ा भी भेजा गया है। एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी ने बताया कि अधिकारिक रूप से घरेलू व विदेशी एयरलाइन कम्पनियों से सम्पर्क साधा गया है। कोशिश जल्द घरेलू व विदेशी उड़ान शुरू करने की है। स्मार्ट लुक में आई टर्मिनल बिल्डिंग: एयरपोर्ट की इंटरनेशनल टर्मिनल बिल्डिंग का स्वरूप अब स्मार्ट लुक में नजर आने लगा है। कार्यदाई संस्था वेस्टर्न आउटडोर ने स्ट्रक्चर के बाद फोकस आंतरिक साज सज्जा पर हुआ है। टर्मिनल बिल्डिंग की इलेक्ट्रिकल, ड्रेनेज, कक्ष निर्माण, सीसीटीवी, सेंट्रल एयर कंडीशनर आदि के कार्य में तेजी आ गई है। फरवरी माह में टर्मिनल बिल्डिंग के पूरी तरह तैयार होने की बात कही जा रही है। दूसरी तरफ पार्किंग का भी कार्य जोर पकड़ गया है। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in