investiture-ceremony-of-the-central-command-of-the-army-on-27th-in-jabalpur
investiture-ceremony-of-the-central-command-of-the-army-on-27th-in-jabalpur

सेना की मध्य कमान का अलंकरण समारोह जबलपुर में 27 को

लखनऊ, 23 फरवरी (हि.स.)। सेना की मध्य कमान का एक अलंकरण समारोह 27 फरवरी को जबलपुर छावनी स्थित ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर के प्रतिष्ठित कर्नल होशियार सिंह, पीवीसी परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह का आयोजन भारतीय सेना के वीर जवानों और वीर शहीदों को सम्मानित करने के लिए किया जाता है जिन्होंने राष्ट्र के लिए असाधारण बहादुरी और उत्कृष्ट सेवा का प्रदर्शन किया है। मध्य कमान के पीआरओ शान्तनु प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि इस अवसर पर मध्य कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन, जाबांजों को उनकी शौर्य और वीरता के लिए सेना पदक (वीरता) से अलंकृत करेंगे और विजेताओं को सम्मानित करेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन दो मरणोपरांत सेना पदक (वीरता) सहित 20 वीरता पदक प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन 11 अन्य विशिष्ट सेवाओ के लिए पदक प्रदान करेंगे। पेशेवर उत्कृष्टता के लिए 15 सेना इकाइयों को इकाई प्रशस्ति पत्र भी प्रदान करेंगे। अलंकरण समारोह में इन जाबांजों को सेना पदक (वीरता) से किया जाएगा अलंकृत लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार भारद्वाज, मेजर विनायक विजय, मेजर आशुतोष तोमर, मेजर निलव सुरेंद्र, मेजर भानु प्रताप सिंह, मेजर अजय कुमार, कैप्टन पीयूष शर्मा, कैप्टन रंजीत कुमार, कैप्टन सिद्धार्थ दास, कैप्टन रमन तिवारी, हवलदार पवन, हवलदार (अब नायब सूबेदार) हरिबीर सिंह, हवलदार (अब नायब सूबेदार) सुनील सिंह, हवलदार लल्तानल्ज़ोवा, लांस हवलदार (अब हवलदार) सुमित सिंह, नायक रवि रंजन सिंह (मरणोपरांत), नायक समय लाल सिंह, नायक सुरेंद्र यादव, सिपाही रोहित कुमार यादव (मरणोपरांत), पैराट्रूपर हरि वियापक। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in