investigate-camps-in-more-corona-sanctified-areas-yogi-adityanath
investigate-camps-in-more-corona-sanctified-areas-yogi-adityanath

अधिक कोरोना सं​क्रमित क्षेत्रों में कैम्प लगाकर जांच करें : योगी आदित्यनाथ

-56 जगहों पर 5 मोबाइल यूनिट से हो कोरोना जांच गोरखपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सभागार में कोविड संक्रमण की रोकथाम के उपायों और अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर मण्डलीय समीक्षा की। कहा जिस क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा है, वहां कैम्प लगाकर जांच किया जाय। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में भी रात्रि कर्फ्यू लगाने के लिए जिलाधिकारी को विचार करने को कहा। वे समीक्षा बैठक में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि को रोकने के साथ ही डीएम को इस बारे में आवश्यकतानुसार निर्णय लेने का निर्देश भी दिया। कहाकि कोरोना की रोकथाम के लिए नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लगाया जा सकता है। इसके साथ विवाह समारोहों के लिए रात 10 तक ही इजाजत मिलेगी। संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आये कम से कम 25 लोगों की जांच हो मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसके सम्पर्क में आने वाले कम से कम 25 लोगों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि कांटैक्ट ट्रेसिंग पर ज्यादा जोर दिया जाए, ताकि संक्रमण की रफ्तार रोकी जा सके। मुख्यमंत्री ने प्राचार्य से कहा कि बीआरडी मेडिकल कालेज किसी भी परिस्थिति में कोविड की बढ़ती महामारी को देखते हुए हर समय तैयार रहे। मेडिकल कालेज में 150 से बढ़ाकर 200 बेड का आईसीयू कर दिया जाय तथा मैन पॉवर का प्रस्ताव भेजा जाय। 56 जगहों पर कोरोना जांच के लिए 5 मोबाइल यूनिट लगाई जाए। जहां ज्यादा केस मिले, वहां कैम्प लगाकर सभी की कराएं जांच। बैठक में सदर सांसद रवि किशन, विधायक संगीता यादव, मंडलायुक्त जयंत नारलीकर, एडीजी जोन अखिल, डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह, डीएम के विजेंद्र पांडियन, एसएसपी दिनेश कुमार पी, प्रधानाचार्य बीआरडी मेडिकल कॉलेज डॉ गणेश, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, सीएमओ डॉक्टर सुधाकर पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in