international-shooter-vartika-singh-reached-amethi-to-record-her-statement
international-shooter-vartika-singh-reached-amethi-to-record-her-statement

अन्तरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह बयान दर्ज कराने पहुंची अमेठी

अमेठी, 06 फरवरी (हि.स.)। अन्तरराष्ट्रीय शूटर वर्तिक सिंह शनिवार को अपना बयान दर्ज कराने के लिए मुसाफिरखाना कोतवाली पहुंची। वर्तिका सिंह ने एक मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उनके निजी सचिव समेत एक और के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। मीडिया से रुबरु हुई वर्तिका सिंह ने कहा कि कोर्ट ने उसकी एप्लीकेशन एक्सेप्ट कर ली और अब वो इसी मामले को लेकर अपना बयान दर्ज कराने और पुलिस को सबूत मुहैया कराने के लिए मुसाफिरखाना कोतवाली आई हैं। उनके साथ उनके अधिवक्ता भी मौजूद रहे। वर्तिका सिंह ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को निशाने पर लिया। कहा कि केंद्रीय महिला आयोग में सदस्य बनवाने के लिए केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव विजय गुप्ता आदि ने उससे 25 लाख रुपये की डिमांड की थी। मैंने इसकी सूचना सबसे पहले प्रधानमंत्री पोर्टल, एसपी प्रतापगढ़ इन लोगों को एफआईआर से दो तीन महीने पहले शिकायत किया था। इसके बाद स्मृति ईरानी ने मेरे खिलाफ उल्टे दो-तीन एफआईआर दर्ज करा दिए थे। वर्तिका ने आगे कहा कि उन्होंने आरोप लगाया मैं कांग्रेस का षडयंत्र हूं। उसमे भी मैंने कोर्ट में मानहानि दर्ज कराई है। कोर्ट को मैंने प्रमाण दिया है कि मैंने आरएसएस के प्रोग्राम में बतौर गेस्ट जा चुकी हूं। इसके अलावा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के प्रोग्राम के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने गांव के प्रोगाम में अतिथि के तौर पर बुला चुके हैं। मैंने 150 लड़कियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/असगर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in