intercity-express-will-run-from-friday-for-eleven-months-on-the-closed-route
intercity-express-will-run-from-friday-for-eleven-months-on-the-closed-route

ग्यारह माह से बंद रूट पर शुक्रवार से दौड़ेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस

- कानपुर चित्रकूट इंटरसिटी एक्सप्रेस को चलाये जाने के रेलवे ने दिये आदेश हमीरपुर, 25 फरवरी (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के कारण ग्यारह माह से कानपुर चित्रकूट के बीच बंद सवारी ट्रेन को शुक्रवार से चलाये जाने के आदेश आते ही यहां सुमेरपुर कस्बे के व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। ये ट्रेन 30 अप्रैल तक फिलहाल रूट पर दौड़ेगी। यह स्पेशल ट्रेन उन सभी स्टेशनों पर रुकेगी जहां पर पूर्व में कानपुर चित्रकूट इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव था। पिछले वर्ष कोरोना वायरस का दौर शुरू होते ही 25 मार्च से यात्री ट्रेनों का संचालन इस रूट में बंद कर दिया गया था। कई माह के बाद कानपुर चित्रकूट इंटरसिटी एक्सप्रेस को कुछ दिनों के लिए स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया गया लेकिन चंद दिनों बाद इसको फिर बंद कर दिया गया था। मौजूदा समय में एक ट्रेन जबलपुर लखनऊ के मध्य नियमित तौर पर तथा दो ट्रेनें साप्ताहिक रूप से इस रूट पर स्पेशल बनाकर चलाई जा रही हैं। यह सभी ट्रेनें लगभग रात में यहां से गुजरती हैं। दिन में कोई भी यात्री गाड़ी निम्न रूप से नहीं चल रही थी। अब 11 माह बाद रेल प्रशासन ने 26 फरवरी से 30 अप्रैल तक कानपुर चित्रकूट स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति दी है। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से सुबह 11:10 पर चित्रकूट धाम कर्वी के लिए रवाना होगी। भीमसेन, कठारा, पतारा, घाटमपुर, हमीरपुर रोड, यमुना साउथ बैंक में रुकते हुए दिन के 1:05 पर भरुआ सुमेरपुर आएगी। यहां से चलकर रागौल, बांदा, अतर्रा होते हुए चित्रकूट धाम पहुंचेगी वहां से 4:10 पर वापस होकर यह शाम को 6:30 पर सुमेरपुर आएगी। इसके बाद यह रात को 9:50 पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन का टिकट जनरल होगा और किसी भी डिब्बे में आप यात्रा कर सकते हैं। किराए का निर्धारण गुरुवार को नहीं हो सका था। संचालन के पूर्व किराए का निर्धारण हो जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि इस स्पेशल ट्रेन का किराया पूर्व में इस रूट पर संचालित होती रही कानपुर चित्रकूट इंटरसिटी एक्सप्रेस से बराबर रखा जाएगा। यात्री ट्रेन के संचालन की घोषणा से लोगों में हर्ष व्याप्त है। इसके शुरू होने से कानपुर बाँदा चित्रकूट आदि जगहों पर जाने के लिए लोगों को सुविधा प्राप्त होगी। सहायक स्टेशन सुमेरपुर मास्टर पी एस सुन्डी ने बताया कि स्पेशल ट्रेन के संचालन का आदेश आ गया है। इसके संचालन समय पूर्व में संचालित रही कानपुर चित्रकूट इंटरसिटी एक्सप्रेस की तरह रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in