instructions-to-seize-two-clinics-if-bio-medical-waste-is-not-renewed
instructions-to-seize-two-clinics-if-bio-medical-waste-is-not-renewed

बायो मेडिकल अपशिष्ट का नवीनीकरण न होने पर दो क्लीनिकों को सीज करने के निर्देश

बांदा, 22 फरवरी (हि.स.)। जनपद में संचालित दो क्लीनिक आनंद क्लीनिक छावनी, राज क्लीनिक, छावनी का बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबन्धक का ऐग्रीमेंट का नवीनीकरण न पाये जाने के कारण मुख्य चिकित्या अधिकारी को तत्काल सीज करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार होटल, बैंक तथा बैंकवेट हाल आदि के लिए नगरीय ठोस प्लास्टिक वेस्ट प्रबन्धन का अनुपालन न किये जाने पर 64 लाख की आरसी जारी की गयी है तथा जिलाधिकारी द्वारा 52 चिन्हित स्थानों पर निरीक्षण कर जुर्माना लगाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने यह निर्देश कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वृक्षारोपण समिति की बैठक में दिये। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण समिति की बैठक में समस्त विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण का कार्य अपने विभागीय बजट से सभी विभाग करें। यदि किसी विभाग में विभागीय बजट पर्याप्त नही है तो ऐसी स्थिति में उपरोक्त कार्य को पूर्ण किये जाने हेतु मनरेगा योजना के अन्तर्गत प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर उपायुक्त मनरेगा सेल बांदा के माध्यम से स्वीकृत कराये। जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की कि जनपद में वन विभाग की कितनी पौधशालायें स्थापित हैं तो प्रभागीय वनाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 19 पौधशालायें स्थापित हैं इन पौधशालाओं में कुल 3114115 पौधे विभिन्न प्राजतियों के उपलब्ध हैं। जिसमें से शीशम, सागौन, अमरूद, अर्जुन, इमली, आवला, कंजी, जामुन, नीम, शहजन, अनार, आम इत्यादि 62 प्रजातियों के पौध उपलब्ध हैं। शेष पौधे विभागीय बजट 25.87 लाख पौधे पौधशालाओं में पौध उगान का कार्य किया जा रहा है जिससे वर्षा काल 2022 में वृक्षारोपण की पूर्ती की जा सकेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद बांदा में रोपित किये जाने वाले पौधों की पूर्ति वन विभाग की पौधशालाओं में शत-प्रतिशत की जायेगी। वनाधिकारी संजय अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि 2021-22 में जनपद बांदा का कुल लक्ष्य 44.53250 लाख पौधे रोपण किया जाना है तथा शासन के टाइम लाइन के अनुसार समस्त विभाग स्थल का चयन कर व गड्ढा खुदान का कार्य 28 फरवरी, 2021 तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एन0डी0शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी कु0 शारदा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in