instructions-to-catch-electricity-theft-by-putting-morning-raid-in-mirzapur
instructions-to-catch-electricity-theft-by-putting-morning-raid-in-mirzapur

मीरजापुर में मॉर्निंग रेड डालकर विद्युत चोरी पकड़ने के निर्देश

मीरजापुर, 13 जून (हि.स.)। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक वाणिज्य ओपी दीक्षित ने रविवार को अपेक्षित राजस्व की वसूली ना होने पर नाराजगी जताई। अधिकारियों से कहा है कि वे सुबह के समय मॉर्निंग रेड डालें और विद्युत चोरी पकड़ें। वहीं, ऐसे विद्युत चोरों पर कठोर कार्रवाई करें। जिला पंचायत सभागार में रविवार को विद्युत अभियंताओं की बैठक में वाणिज्य निदेशक ने वसूली समस्या की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी उपभोक्ताओं की सूची बनाई जाए। जिन्होंने कनेक्शन तो ले लिया है, लेकिन आज तक एक बार भी बिल जमा नहीं किया, ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाकर वसूली की जाए। उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियंता स्वयं अपनी देखरेख में इन अभियानों का संचालन करें और प्रतिदिन वसूली की समीक्षा करें। उन्होंने इस बात पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने जर्जर विद्युत तारों और तारों के ऊपर से गए पेड़ों की डालियों की कटाई की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार विभाग 24 घंटे विद्युत आपूर्ति कर रहा है। लोकल फाल्ट या विभागीय लापरवाही से इसमें किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए। उन्होंने पांच केवीए के ऊपर के विद्युत बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाने को कहा है। कहा कि ऐसे मोहल्लों को विभाग चिन्हित करें, जहां की विद्युत चोरी अधिक होती है और वहां पर छापेमारी कर वसूली की जाए। इस अवसर पर विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता एके सिंह, विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार यादव व सभी एसडीओ तथा अवर अभियंता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in