instructions-for-review-and-submission-of-annual-financial-report-of-city-transport-services
instructions-for-review-and-submission-of-annual-financial-report-of-city-transport-services

सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की वार्षिक वित्तीय रिपोर्ट की समीक्षा कर प्रस्तुत करने का निर्देश

आयुक्त ने सिटी बसों के लिए नई कार्ययोजना बनाये जाने का दिया निर्देश प्रयागराज, 25 मार्च (हि.स.)। मण्डलायुक्त संजय गोयल ने गुरूवार को गांधी सभागार में सिटी ट्रांसपोर्ट की बैठक में नगरीय बसों के संचालन, उनके मेंटिनेंस एवं उससे होने वाले आय-व्यय की समीक्षा करते हुए प्रयागराज सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के पिछले दस वर्षों की वार्षिक वित्तीय रिपोर्ट की समीक्षा हेतु तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर बोर्ड के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। नगरीय बसों की रिपेयरिंग एवं मेंटिनेंस हेतु नामित मेसर्स श्यामा श्याम सर्विस सेंटर की अवधि को 30 जून तक बढ़ाये जाने का निर्णय लिया। उन्होंने इस अवधि में नया टेण्डर निकाले जाने का निर्देश दिया है। बैठक में कम्पनी द्वारा बताया गया कि सिटी बसों के संचालन में आर्थिक नुकसान हो रहा है। मण्डलायुक्त ने नगरीय बस सेवा में हो रहे आर्थिक नुकसान हेतु नई कार्ययोजना बनाकर आय बढ़ाने के लिए कहा है। उन्होंने आर्थिक नुकसान वाले मार्गों का चिन्हीकरण कर वहां पर बसों के संचालन हेतु नई कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि जून-जुलाई माह तक 50 इलेक्ट्रानिक बसों के आने की सम्भावना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, पीडीए के उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, नगर आयुक्त रवि रंजन तथा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के अधिकारीगणों के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in