पीएचसी नजीबाबाद में वैक्सीनेशन ड्राई रन का किया निरीक्षण

Inspection of vaccination dry run in PHC Najibabad
Inspection of vaccination dry run in PHC Najibabad

बिजनौर, 12 जनवरी (हि.स.)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें सीडीओ, उपजिलाधिकारी नजीबाबाद, एसीएमओ सहित आला अधिकारियों ने पीएचसी नजीबाबाद पर वैक्सीनेशन ड्राई रन का निरीक्षण किया। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान आला अधिकारियों ने पीएचसी प्रभारी डॉक्टर फैज हैदर व क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों को गाइडलाइन बताते हुए कुछ सावधानियां बरतने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के दौरान दो गज की दूरी, सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। वैक्सीन के बाद कोविड की दो डोस लगाई जाएंगी जो कि एक पहले दिन दूसरी डोर 28 दिन बाद लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन में स्वास्थ्य कर्मी इसमें स्वास्थ्य कर्मी सरकारी व प्राइवेट को कोविड़ 19 की वैक्सीन लगाई जाएगी। मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर शील ने जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीनेशन के दौरान अट्ठारह सौ स्वास्थ्य स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें नजीबाद ब्लॉक के अट्ठारह सौ प्राइवेट और सरकारी स्वास्थ्यकर्मी को यह डोज दी जाएगी। नजीबाबाद ब्लॉक में 6 सेशन बनाए गए हैं, जिसमें केे एक पीएचसी नजीबाबाद व एक सेशन लाला भोजाराम नेत्र चिकित्सालय व तीसरा सेशन सीएचसी समीपुर पर बनाया गया है। इस अवसर पर डॉक्टर कौनैन, डॉ. राव, डॉक्टर पूनम, डॉक्टर अरुणिमा सक्सेना, डॉक्टर सुशील, निपेंद्र, मौहम्मद सालिम, बृजेश कुमार, नीरज चौहान, अनिल कौशिक, मौहम्मद अनीस, मुकेश, विशाल, मौहम्मद सुहेल, अभिषेक त्यागी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान अन्सारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in