inmates-grow-mushrooms-in-jail-resolve-to-produce-mushroom-on-their-way-home-after-training
inmates-grow-mushrooms-in-jail-resolve-to-produce-mushroom-on-their-way-home-after-training

जेल में कैदियों ने उगाया मशरूम, प्रशिक्षण के बाद घर जाने पर मशरूम उत्पादन का लिया संकल्प

लखनऊ, 03 मार्च (हि.स.)। आर्दश कारागार के कैदियों को मशरुम की उत्पादन को ट्रेनिंग दी गई। उसके प्रशिक्षण के बाद कैदियों में काफी उत्साह देखने को मिला और प्रशिक्षण देने वाली संस्था को धन्यवाद दिया। कैदियों ने कहा कि हम घर जाकर इसी का उत्पादन करेंगे। न्यू रेनबो स्टार मशरूम के सीईओ एसआर बघेल ने बताया कि कैदियों को प्रेक्टीकली रूप से मशरूम के उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। जेलर वीरेंद्र वर्मा के सहयोग से जेल के कैदियों को मशरूम प्रोडक्शन कराया गया। सैकड़ो की संख्या में मौजूद कैदियों को मशरूम उत्पादन की जानकारी देते हुए एसआर बघेल ने बताया मशरूम एक कमरे में उत्पादन किया जा सकता है। मशरूम स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदे मंद है। विदेश में इसे औषधि के रूप में ही इस्तेमाल किया जाता है इसकेे सेवन करने से बहुत सारी बीमारियों से निजात पाया जा सकता है। आदर्श कारागार में ओयस्टर मशरूम का उत्पादन कराया गया है। न्यू रेनबो स्टार एग्रो मशरूम के एसआर बघेल द्वारा कारागार में मशरूम का उत्पादन के लिए 100 पैग कैदियों के सहयोग से कमरे में स्टाल करवा दिये गए है। इस दौरान जेलर वीरेन्द्र वर्मा द्वारा न्यू रेनबो स्टार एग्रो मशरूम से कहा गया कि कैदियों के लिए बड़ा प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर मशरूम के प्रोडक्ट बनाने की ट्रेनिंग,इसका प्रोडक्ट बनाकर रेनबो कंपनी के माध्यम से मार्केटिंग आदि का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इस अवसर पर श्री रघुवीर,बृजेश दीक्षित, सत्यनारायण और कम्पनी निदेशक ईशा ने अपने विचार रखे और मशरूम और प्रशिक्षण में शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in