initiative-of-ministry-of-defense-corona-patients-will-be-admitted-to-cantonment-hospital-from-monday
initiative-of-ministry-of-defense-corona-patients-will-be-admitted-to-cantonment-hospital-from-monday

रक्षा मंत्रालय की पहल : छावनी अस्पताल में सोमवार से भर्ती होंगे कोरोना मरीज

- शुक्रवार से बिछाई जाएगी आक्सीजन लाइन, तीन फर्मों से चल रही बात कानपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए अब सेना भी बढ़चढ़कर भाग ले रही है। सेना की रैक से जहां झारखण्ड से उत्तर प्रदेश में आक्सीजन के टैंकर लाये जा रहे है तो वहीं रक्षा मंत्रालय ने भी सभी छावनी अस्पतालों को कोरोना अस्पताल में बदलने का फैसला लिया है। इसके तहत कानपुर के छावनी अस्पताल में भी सोमवार से कोरोना मरीजों को इलाज मिलने लगेगा। रक्षा मंत्रालय ने छावनी बोर्ड के सभी अधिशासी अधिकारियों को पत्र भेजकर सार्वजनिक चिकित्सालयां को कोविड अस्पताल में बदलने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद कानपुर छावनी बोर्ड के अधिकारियों ने शिवनारायण टंडन सेतु के पास बने अस्पताल को कोविड अस्पताल में बदलने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद अब यहा ऑक्सीजन लाइन बिछाने का काम शुक्रवार से शुरु होगा। अधिकारियों ने बताया कि ऑक्सीजन लाइन बिछाने के लिए तीन फर्मों से बात चल रही है, जो भी दो से तीन दिन में शुरु कर देगा उससे काम कराया जाएगा। ऑक्सीजन प्लांट से एक मिनट में 45 लीटर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। सीएमओ ने स्टॉफ देने का दिया आश्वासन छावनी अस्पताल में 15 लोगों का मेडिकल स्टॉफ है। सीएमओ ने यहां तीन डॉक्टर और जरुरत के मुताबिक पैरामेडिकल स्टॉफ देने का आश्वासन दिया है। छावनी बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि हमारी कोशिश है कि 37 बेड के कोविड अस्पताल को सोमवार से शुरु कर दिया जाए। इसके साथ ही कोरोना के इलाज को लेकर अन्य जरुरतें भी मुहैया कराई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in