initiative-by-maneka-gandhi-oxygen-plant-commissioned-at-trauma-center
initiative-by-maneka-gandhi-oxygen-plant-commissioned-at-trauma-center

मेनका गांधी की पहल : ट्रामा सेंटर में आक्सीजन प्लांट हुआ चालू

सुलतानपुर, 22 मई (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी के प्रयास से अमहट स्थित ट्रामा सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट चालू हो गया है । यूपीडा के सहयोग से डीआरडीओ की कंपनी ट्राइडेंट न्यूमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड कोयंबटूर, तमिलनाडु द्वारा निर्मित आक्सीजन प्लांट आईटीएच ग्रुप हैदराबाद द्वारा स्थापित किया गया है। जेआईटीएच ग्रुप के एस.सी. मेहता ने सांसद को मेल भेजकर अवगत कराया कि आपके आशीर्वाद से सुलतानपुर के ट्रामा सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर चालू कर दिया गया है। इसके चालू होने से ट्रामा सेंटर में स्थापित सभी बेड पर आक्सीजन की सुविधा सुनिश्चित हो जायेगी। सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सांसद मेनका गांधी के संज्ञान में लाने के बाद उन्होंने डीआरडीओ से बात कर प्रयास शुरू किया था। सांसद के अनुरोध पर कंपनी को सुलतानपुर में प्लांट भेजने की अनुमति दी थी। श्रीमती गांधी कोरोना महामारी की भयानक स्थित से बचाव के लिए अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों को स्थापित कराने हेतु जिला प्रशासन के माध्यम से प्रयास भी कर रहीं हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in