information-about-raiding-of-dm-was-leaked-rto-broker-ran
information-about-raiding-of-dm-was-leaked-rto-broker-ran

जिलाधिकारी के छापा मारने की सूचना हुई लीक, भागे आरटीओ दलाल

— छापेमारी में पकड़े गये दो संदिग्ध, वीडियो के जरिये भागने वालों की होगी पहचान कानपुर, 25 फरवरी (हि.स.)। संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में दलालों का राज बराबर चलता आ रहा है और कार्रवाई के नाम पर अक्सर आलाधिकारियों के छापे पड़ते रहते हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने दलालों को पकड़ने के लिए आरटीओ आफिस में छापेमारी की, लेकिन जिलाधिकारी के छापे की सूचना पहले ही लीक हो गयी। इसके चलते आरटीओ दलाल भाग खड़े हुए। हालांकि छापेमारी में दो संदिग्ध पकड़े गये हैं, जिनसे काकादेव पुलिस पूछतांछ कर रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि भागे हुए लोगों की वीडियो के जरिये पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। सर्वोदय नगर स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय में आए दिन अनियमितताओं की खबरें आती हैं और यहां पर दलालों का बराबर राज चला आ रहा है। हालांकि आलाधिकारियों की छापेमारी समय—समय पर होती रहती है, पर दलाल राज में कभी नहीं आयी। इसके पीछे विभाग के कर्मचारियों का सेटिंग गेम अहम भूमिका निभाता है। दलालों पर लगाम लगाने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने औचक छापेमारी ने निर्णय लिया, लेकिन दलालों का सिस्टम विभाग में इस कदर फिट है कि उन्हे छापेमारी की सूचना पहले ही मिल गयी। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी के आने से पहले दलाल संभागीय परिवहन कार्यालय से भाग चुके थे। जिलाधिकारी ने संभागीय कार्यालय पहुंचते ही दोनों मुख्य द्वारों को बंद करवा दिया और इसके बाद एक—एक पटल पर जाकर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्यालय के अंदर मौजूद लोगों से जानकारी ली कि कोई काम के एवज में रुपया तो नहीं मांग रहा है और दलालों की आशंका पर दर्जनों लोगों के दस्तावेजों को देखा गया। इस दौरान दो ऐसे लोग मिले जो दस्तावेज नहीं दिखा सके और संदिग्ध होने पर जिलाधिकारी ने काकादेव पुलिस को सुपुर्द करने का निर्देश दे दिया। काकादेव पुलिस दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। भाग रहे लोगों को चिन्हित कर करें कार्रवाई जिलाधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ लोग भागते हुए नजर आयें, जिनकी संभावना है कि यह लोग दलाल हो सकते हैं। ऐसे में आरटीओ को निर्देशित किया गया है सीसीटीवी फुटेज के जरिये भागे हुए लोगों की पहचान की जाए और दलाल होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई लोगों ने वीडियो बनाया है जिसमें कुछ लोग भागते हुए नजर आयें। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिये भागे हुए संभावित दलालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in