industrial-development-minister-did-aerial-survey-and-on-site-inspection-of-purvanchal-expressway
industrial-development-minister-did-aerial-survey-and-on-site-inspection-of-purvanchal-expressway

औद्योगिक विकास मंत्री ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का हवाई सर्वेक्षण व स्थलीय निरीक्षण

लखनऊ, 12 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने शनिवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का हवाई सर्वेक्षण व स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की पैकेजवार समीक्षा बैठक की। मंत्री ने निर्माण कम्पनियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता को ध्यान में रखकर स्ट्रक्चर्स व फ्लाईओवर्स के निर्माण कार्य तीव्रता से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूर्ण किया जा सके। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शीघ्र ही एक्सप्रेसवे के मेन कैरिजवे का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, ताकि यातायात हेतु एक्सप्रेसवे को खोला जा सके। समीक्षा बैठक में यूपीडा के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ वृक्षारोपण के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। एक विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम जुलाई माह के पहले सप्ताह में अपेक्षित रूप से शुरू किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में मिट्टी का कार्य 99 प्रतिशत, सबग्रेड का कार्य 99 प्रतिशत, जीएसबी का कार्य 99 प्रतिशत, डब्लूएमएम का कार्य 98 प्रतिशत, डीबीएम का कार्य 97 प्रतिशत, बीसी का कार्य 72 प्रतिशत एवं संरचनाओं का कार्य 99 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। एक्सप्रेसवे पर आपातकालीन स्थिति में लड़ाकू विमानों की लैण्डिंग के लिए बनाई जा रही हवाई पट्टी का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in