Indian Oil launches five kg cylinder short, will be available in grocery stores
Indian Oil launches five kg cylinder short, will be available in grocery stores

इंडियन आयल ने लांच किया पांच किग्रा का सिलिंडर छोटू, किराना दुकानों में होगा उपलब्ध

— ग्राहक दिवस के अवसर पर एक लाखवीं उपभोक्ता संगीता को किया गया सम्मानित कानपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। सर्दी के मौसम अमूमन हर वर्ष घरेलू गैस की मांग बढ़ जाती है और उपभोक्ता परेशान हो जाते हैं। इसको देखते उपभोक्ता को तत्काल गैस उपलब्ध कराने के लिए इंडियन आयल ने पांच किग्रा का सिलिंडर छोटू लांच कर दिया। यह सिलिंडर अब चुनिंदा किराना दुकानों में भी मिलेगा। इससे कालाबाजारी से जूझ रहे ठेला खुमचा वालों को भी बड़ी राहत मिलेगी। इंडियन आयल कानपुर परिक्षेत्र ने शनिवार को पनकी स्थिति सतनाम मोटर्स इंडियन आयल रिटेल आउटलेट पर ग्राहक दिवस का आयोजन किया। मुख्य अतिथि इंडियन ऑयल उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय -1 के कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख डॉ उत्तीय भट्टाचार्य ने पांच किग्रा के सिलिंडर छोटू को लांच किया। उन्होंने बताया कि पांच किग्रा फ्री ट्रेड एलपीजी यानि 'छोटू' चुनिंदा किराना दुकानों पर उपलब्ध होगा। इससे उपभोक्ताओं को तत्काल एलपीजी मिल सकेगी और उपभोक्ता कोई भी आईडी प्रूफ दिखाकर किराना दुकानदार से खरीद सकता है। बाजार में छोटू के उतरने से खासकर कालाबाजारी का दंश झेल रहे सड़कों पर छोटा कारोबार करने वाले ठेला खुमचा वालों को बड़ी राहत मिलेगी। डॉ भट्टाचार्य ने बताया कि उपभोक्ता 'छोटू' सिलिंडर को हमारे इंडेन वितरकों के व्यापक नेटवर्क और अन्य बिक्री केन्द्र जैसे इंडियन ऑयल के रिटेल आउटलेट्स से प्राप्त कर सकता है। इसके साथ ही कुछ चुनिंदा किराना स्टोर से भी खरीद सकते हैं। छोटू सिलिंडर प्राप्त करने के लिए किसी भी आवासीय प्रमाण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और ग्राहक सिर्फ अपना कोई भी पहचान पत्र देकर इसे प्राप्त कर सकता है। इस दौरान एक लाखवीं उज्जवला उपभोक्ता संगीता देवी के साथ केक काटा गया और उसे विशेष सम्मान से भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उपस्थित कमर्शियल ग्राहकों और घरेलू ग्राहकों का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर एलपीजी महाप्रबंधक अरुण प्रसाद, महाप्रबंधक वित्त चक्रेश जैन, एलपीजी सेल्स के उप महाप्रबंधक मनीष कुमार, सत्यम मिश्रा, परितोष कोतवाल, अंकित मंगला, वितरक संघ के अध्यक्ष भरतीश मिश्रा, महामंत्री अमित पाण्डेय, मीरा रानी सिंह, विजय कुमार गर्ग आदि मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in