india-emerged-as-a-proud-country-under-prime-minister-modi-subrata-pathak
india-emerged-as-a-proud-country-under-prime-minister-modi-subrata-pathak

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एक गौरवशाली देश बनकर उभरा: सुब्रत पाठक

प्रयागराज, 14 फरवरी (हि.स.)। पिछले छह वर्षों के शासन काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के उन सभी आयामों को छू रहा है, जो देश के सामान्य जन की आकांक्षा थे। आज दुनिया के पटल पर भारत संभावनाओं और क्षमताओं से ओत-प्रोत एक गौरवशाली देश बनकर उभरा है। बजट का मूल्यांकन करते हैं तो इसके अनेक निहितार्थ नजर आते हैं। यह बातें कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक ने रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही। सांसद पाठक ने कहा कि कोविड की परिस्थिति के बीच प्रधानमंत्री ने भारत की इस क्षमता को पहचानते हुए कहा था कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प देश के सामने रखा बजट आत्मनिर्भरता के उसी संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने की मजबूत व दूरगामी कड़ी है। उन्होंने बताया कि हाल ही में आईएमएफ ने एक रिपोर्ट में ऐसी आशा जताई है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से विकास करने वाली है। भारत आज आर्थिक संभावनाओं वाला प्रमुख देश बन चुका है। सांसद ने कहा कि बजट में शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर ज्यादा जोर दिया गया है। शिक्षा क्षेत्र में 137 फीसद की बढ़ोत्तरी करते हुए इसे 2.38 लाख करोड़ किया जाना दूरगामी परिणाम है। शिक्षा के क्षेत्र में हायर एजुकेशन काउंसिल के गठन, नए सैनिक स्कूलों की स्थापना, पहले से चल रहे 15 हजार स्कूलों को आदर्श स्कूल के रूप में कायाकल्प, जनजातीय क्षेत्रों में नये स्कूल खोलने की 38 हजार करोड़ के बजट की योजना बदलाव लाने वाली है। इसी प्रकार रक्षा क्षेत्र में उपकरणों को लेकर भारत की दूसरे देशों पर निर्भरता कम हुई है और आज का भारत निर्माता की भूमिका में आ गया है। इसी क्रम में श्री पाठक ने सम्पूर्ण बजट पर चर्चा करते हुए उपलब्धियों को गिनाया। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, गंगापार जिलाध्यक्ष अश्वनी दूबे एवं यमुनापार जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, काशी क्षेत्र महामंत्री संतोष पटेल, निर्मला पासवान, कुंज बिहारी मिश्रा, वरूण केसरवानी, देवेन्द्र नाथ मिश्र, राजेश केसरवानी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in