increase-the-income-of-railways-by-reducing-expenses-officer-general-manager
increase-the-income-of-railways-by-reducing-expenses-officer-general-manager

खर्चों में कमी लाकर रेलवे की आय बढ़ायें अफसर : महाप्रबंधक

- महाप्रबंधक ने निर्माणाधीन मेमू कार शेड का निरीक्षण कर जल्द कार्य पूरा करने के दिए निर्देश - महाप्रबंधक बोले कि गर्मी को देखते हुए यात्रियों की सुविधाओं का रखें विशेष ध्यान कानपुर, 06 मार्च (हि. स.)। उत्तर मध्य रेलवे जोन के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी शनिवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे और निर्माणाधीन मेमू कार शेड का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद हैवी रिपेयर शेड, स्टोर,निरीक्षण पिट,पिट लेथ, वाशिंग लाइन का भी गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से शेड के लिए आवंटित थ्री फेज युक्त मेमू रेक को ओएचई चार्ज करके 100 मीटर आगे- पीछे करके सफल ट्रायल रन भी कराया गया। मेमू शेड परिसर को हरित युक्त वातावरण बनाने के लिए महाप्रबंधक और प्रयागराज के मंडल रेल प्रबंधक द्वारा परिसर में पौधरोपण भी किया गया। मेमू कार शेड को अतिशीघ्र शुरू करने के लिए महाप्रबंधक ने आरवीएनएल की टीम को निर्देशित किया। खर्चों में लाए कमी, बढ़ाए आय महाप्रबंधक ने उपस्थित अफसरों से कहा कि विभाग में होने वाले खर्चों में कमी लाई जाए। साथ ही इस दिशा में काम करें कि विभाग की आय में वृद्धि हो। इसके लिए व्यापक प्रयास करने की अपने—अपने स्तर पर जरूरत है। जब हम इस दिशा में फोकस कर ईमानदारी से काम करेंगे तो निश्चित ही बेहतर परिणाम सामने आएंगे। महाप्रबंधक ने रेल की आय को बढ़ाने के लिए नए- नए आयामों को एक्सप्लोर करने के साथ ही यातायात विभाग के अधिकारियों हिमांशु शेखर उपाध्याय, उप मुख्य यातायात प्रबंधक, कानपुर तथा एस. के. शुक्ला, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, प्रयागराज को निर्देशित किया। उत्तर मध्य रेलवे के रेल आय में सकारात्मक वृद्धि पर प्रसन्नता जाहिर की गई। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के निरीक्षण के दौरान सभी को कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल को सख्ती से पालन करने के लिए निर्देश दिया गया तथा प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधाओं के सम्बंध में चल रहे निर्माण कार्य के प्रगति की भी जानकारी ली गई। इसके पूर्व सुबह प्रयागराज मंडल के डीआरएम मोहित चंद्रा ने कानपुर सेंट्रल में प्रस्तावित नई ईआई बिल्डिंग के लोकेशन को फाइनल किया और सहमति प्रदान की। साथ ही साथ जूही यार्ड की नई बन रही ईआई बिल्डिंग का मुआयना किया गया। क्षेत्रीय नियंत्रण कार्यालय को उस बिल्डिंग में शिफ्टिंग करने के लिए आदेश दिया गया, जिससे नियंत्रण कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। निरीक्षण के दौरान पीयूष मिश्रा, लोको शेड के सीनियर डीईई प्रदीप शर्मा, कानपुर के सीनियर डीएसटी आशीष सक्सेना आदि अधिकारी मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in