increase-in-the-rate-of-corona-infection-a-warning-to-all-yogi-adityanath
increase-in-the-rate-of-corona-infection-a-warning-to-all-yogi-adityanath

कोरोना संक्रमण की दर में बढ़ोत्तरी सभी के लिये चेतावनी: योगी आदित्यनाथ

-कहा, आरटीपीसीआर जांच बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के किये जाएं प्रभावी उपाय लखनऊ, 18 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के मद्देनजर पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की दर में बढ़ोत्तरी सभी के लिये एक चेतावनी है। उन्होंने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित रखने के लिये प्रदेश में कोरोना से बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिये हैं। भीड़ वाले स्थानों पर रैपिड एन्टीजन टेस्ट की व्यवस्था बनाएं प्रभावी मुख्यमंत्री गुरुवार को यहां लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। विभिन्न विधियों से किये जाने वाले कुल कोविड टेस्ट में कम से कम 45 प्रतिशत टेस्ट प्रतिदिन आरटीपीसीआर विधि से किये जायें। कुल दैनिक टेस्ट में आरटीपीसीआर टेस्ट को बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के लिये प्रभावी उपाय किये जाएं। उन्होंने निर्देश दिये कि रेलवे स्टेशन, एयर पोर्ट तथा बस अड्डे पर रैपिड एन्टीजन टेस्ट की व्यवस्था को और प्रभावी किया जाए। जनपदों में डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय को रखें क्रियाशील मुख्यमंत्री कहा कि सभी जनपदों में डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय को क्रियाशील रखा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि इन्टीग्रेटेड कमाण्ड ऐण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पूरी सक्रियता से कार्य करें। उन्होंने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश भी दिये। त्यौहारों को लेकर बरतें सतर्कता मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में पर्वों और त्यौहारों के मद्देनजर बाजारों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग आयेंगे। इसलिए शारीरिक दूरी तथा मास्क के अनिवार्य उपयोग पर पूरा ध्यान दिया जाए। उन्होंने कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को निरन्तर जागरूक किये जाने पर बल देते हुये कहा कि इस कार्य में पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक स्तर पर उपयोग किया जाए। वैक्सीन की एक भी डोज व्यर्थ न हो मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य भारत सरकार की गाइडलाइन्स और प्राथमिकता के अनुरूप संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन एक बहुमूल्य संसाधन है। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि वैक्सीन की एक भी डोज व्यर्थ न हो। उन्होंने सरकारी तथा निजी चिकित्सालयों में संचालित कोविड वैक्सीनेशन कार्य की नियमित मॉनिटरिंग किये जाने के निर्देश भी दिये। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in