increase-in-the-price-of-essential-commodities-due-to-the-possibility-of-lock-down
increase-in-the-price-of-essential-commodities-due-to-the-possibility-of-lock-down

लॉक डाउन की आशंका को लेकर आवश्यक वस्तुओं की कीमत में हुआ इजाफा

कासगंज, 22 मार्च (हि.स.)। कोविड-19 की वापसी को लेकर फिर से लॉकडाउन लगाए जाने की खबरें आ रही हैं। इसके डर से छोटे दुकानदार एवं घरों में आवश्यक वस्तुओं को एकत्रित करने की होड़ लगी हुई है। जिससे वस्तुओं की कीमत में इजाफा हो गया है। थोक विक्रेता मन मुताबिक कीमत निर्धारित कर बिक्री कर रहे हैं। महाराष्ट्र दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कोविड-19 की वापसी को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। उत्तर प्रदेश में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। यहां भी सावधानी बरतने के शासन स्तर से दिशा निर्देश जारी हो गए हैं। जिससे बाजार में तरह-तरह की खबरें आ रही हैं। एक बार फिर से लॉकडाउन की संभावना बन सकती है। इसे लेकर बाजार में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में इजाफा हो गया है। थोक व्यापारी कीमतें निर्धारित कर अपना सामान बाजार में बेच रहे हैं। छोटे दुकानदारों एवं घरों में आवश्यक वस्तुओं की स्टॉक करने की होड़ सी मच गई है। हर कोई बाजार में खरीदारी कर रहा है। शहर के रेलवे रोड पर स्थित दुकानदार गुड्डू देवी का कहना है कि इन दिनों वैसे भी होली का नजदीकी दौर है। इसे लेकर भी बाजार से लोग खरीदारी में जुटे हैं। पान, बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला के दाम भी काफी बढ़ गए हैं। जो पान मसाला पांच रुपये में प्राप्त हो रहा था। उसकी कीमत अब बाजार में आठ से 10 रुपये हो चुकी है। गंदा नाला पांचवी पुलिया निवासी दुकानदार राजवीर सिंह का कहना है कि जो भाव पिछले माह थे उन वस्तुओं के रेट अब बढ़ गए हैं। तेल, रिफाइंड, घी, आटा, चावल, दाल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। व्यापारी नेता दीपक गुप्ता का कहना है कि सोशल मीडिया की ओर से लॉकडाउन लगाए जाने की खबरें आ रही हैं। जिन्हें लेकर लोग असमंजस की स्थिति में है। इसलिए खरीददारी कर स्टॉक करने कि लोगों में होड़ सी मच गई है। छोटे दुकानदार ओम प्रकाश का कहना है कि घरेलू सामान के दामों में तो बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इसके अलावा पान मसाले बीड़ी सिगरेट के दाम भी बढ़ गए हैं। अचानक हुई कीमतों में हुई वृद्धि से लोग असमंजस की स्थिति में पड़ गए हैं। जो पान मसाला पांच रुपये में प्राप्त हो जाता था वह 10 रुपये की कीमत में मिल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in