inauguration-of-touch-leprosy-awareness-campaign-8-leprosy-patients-honored
inauguration-of-touch-leprosy-awareness-campaign-8-leprosy-patients-honored

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का आगाज, 8 कुष्ठ रोगी सम्मानित

-कुष्ठ रोगियों को बांटी गयी कंबल, एमसीआर चप्पल व सेल्फ केयर किटें हमीरपुर, 30 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दो मिनट का मौन रखकर हुई। इस मौके पर कुष्ठ रोगियों को कंबल, एमसीआर चप्पल व सेल्फ केयर किट प्रदान करने के साथ ही उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एमके बल्लभ ने बताया कि स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक सभी ग्राम सभा/पंचायत/शहरी मलिन क्षेत्र में चलाया जाएगा। ग्राम प्रधान द्वारा कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता के लिए अपील की जाएगी। कुष्ठ रोग के प्रति फैली भ्रांतियों के बारे में बताया जाएगा। डॉ.बल्लभ ने बताया कि कुष्ठ रोगी सामान्य व्यक्तियों की तरह सभी के साथ रह सकता है। इसका इलाज पूरी तरह सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क उपलब्ध है, जिससे कुष्ठ रोगी पूरी तरह से ठीक हो जाता है। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ.अनिल ने बताया कि त्वचा पर हल्के रंग के या तांबिया रंग के दाग-धब्बे जो कि सुन्नपन लिए हो, ठंडा-गरम महसूस नहीं होता हो, नसों में दर्द, हाथ-पैर व पलकों की कमजोरी, हाथ व पैरों पर घाव कुष्ठ रोग हो सकता है। बीमारी का समय से इलाज कुष्ठ रोग से मुक्ति व दिव्यांगता से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम का वर्तमान फोकस भारत को कुष्ठ रोग से मुक्त करने का है ताकि समाज में सभी कुष्ठ रोगियों की अतिशीघ्र खोजकर उपचार को पूरा कर देश को रोगमुक्त कराना है। डॉ.अनिल ने बताया कि यदि सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा किसी संभावित कुष्ठ रोगी को स्वास्थ्य केंद्र संदर्भित किया जाता है और उसमें कुष्ठ रोग की पुष्टि हो जाती है तो प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कार्यक्रम में जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ.मुकेश कुमार गुप्ता, फिजियो थेरेपिस्ट अनुपमा सिंह, एचई रामकिशोर सोनकर, पीएमडब्लू योगेश कश्यप मौजूद रहे। इस मौके पर कुष्ठ रोगी राममूर्ति निवासी हेलापुर, रज्जू शीतलपुर, कल्लू सिंह भौली, लल्लू बेरी, शिवबालक सिंह हेलापुर, सीता कुरारा, रामनारायण रमेड़ी, विश्वनाथ बिवांर को कंबल, एमसीआर चप्पल व सेल्फ केयर किट वितरित कर सम्मानित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in