inauguration-of-minister-of-state-atul-garg-on-inclusion-of-koli-caste-in-the-list-of-scheduled-castes
inauguration-of-minister-of-state-atul-garg-on-inclusion-of-koli-caste-in-the-list-of-scheduled-castes

कोली जाति को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल किए जाने पर राज्यमंत्री अतुल गर्ग का अभिननदन

गाजियाबाद, 21मार्च(हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कोली जाति को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल किए जाने पर रविवार को प्रदेश के राज्यमंत्री अतुल गर्ग का अभिनंदन किया गया। वीरांगना झलकारी बाई लोक परिषद के अध्यक्ष भरत सिंह कोरी व महामंत्री ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में बड़ी की संख्या में कोली व कोरी समाज के लोग अतुल गर्ग के कवि नगर स्थित आवास पर पहुंचे। इस अवसर पर भरत सिंह कोरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोली जाति को कोरी के साथ अनुसूचित जाति की सूची में सूचीबद्ध कराने के लिए विधि अनुकूल प्रस्ताव पारित करके सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता भारत सरकार को भिजवाए जाने की कार्यवाही से पूरा कोरी समाज गदगद है। इस पूरे मामले में स्थानीय विधायक प्रदेश के राज्य मंत्री अतुल गर्ग का योगदान सराहनीय रहा है इसीलिए उनका अभिनंदन किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर सभी आये लोगों ने अतुल गर्ग को फूल माला भेंटकर व मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। अतुल गर्ग ने कहा कि यह आप सभी की जीत है, साथ ही आने वाले ग्राम पंचायत चुनाव में आप सभी को इसका लाभ मिलेगा। आप सभी की लगन और मेहनत का परिणाम है कि मुख्यमंत्री ने इस विषय को गंभीरता से लिया। इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह, हेमचंद, राहुल कोरी, राजेन्द्र कोरी, सुमेर सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in